Ayodhya News: अयोध्या में होगा राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा तो कुशीनगर गोरखपुर में क्यों हो रही है तैयारी

राम मंदिर का शुभ आरंभ 22 जनवरी 2024 को होगा लेकिन कुशीनगर और गोरखपुर में विशेष तैयारी हो रही है यहां के अधिकारी हैं परेशान क्या है पूरा मामला जाने।

आपको बता दें देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर बनकर तैयार है 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगा जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है वहीं भारत के बिजनेसमैन से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी फिल्म स्टार बड़े राजनीति सभी को न्योता भेजा गया है भारी संख्या में बड़े नेता बड़े और वीआईपी की आने का अनुमान है जिस वजह से गोरखपुर और कुशीनगर में तैयारी हो रही है।

श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या में ज्यादा एयरप्लेन आ सकती हैं जिसे पार्किंग करने के लिए जगह की कमी होगी अगर ज्यादा जगह की कमी हुई तो कुछ फ्लाइट को गोरखपुर उतर जाएगा अगर गोरखपुर एयरपोर्ट भी भर जाता है तो कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतर जाएगा।

इसी वजह से गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट पर भी विशेष तैयारी हो रही है अनुमान यह लगाया जा रहा है कि राम मंदिर की शुभ आरंभ के दिन श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी भीड़ होगा जिसको देखते हुए गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया है अधिकारियों ने इसकी पूरी जानकारी ली है की आवश्यकता से अधिक एयरप्लेन आते हैं तो आखिर उन्हें कहां लैंड कराया जाएगा ।

राम मंदिर के शुभ आरंभ के दिन अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा लोगों का आने का अनुमान है जिसको लेकर पूरी तैयारी हो रही है वहीं अयोध्या को रंग बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा है 22 जनवरी की शुभ आरंभ के बाद राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा जहां भक्त राम मंदिर में जाकर दर्शन पूजा कर सकेंगे वहीं लंबे समय से भक्ति इंतजार कर रहे थे कि कब अयोध्या का भव्य राम मंदिर का दर्शन करने को मिलेगा अब राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है जिस वजह से लोग काफी उत्साहित है और अयोध्या की तरफ जाने का मूड बना लिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे जिसको लेकर तैयारी की जा रही है अयोध्या में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया यहां तक की केंद्रीय पुलिस भी अयोध्या में तैनात है राम मंदिर की सुरक्षा के साथ-साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था किया गया है जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है जिससे परिंदा भी पैर ना मार सके चेप चेप पर सुरक्षा बलों का नजर है वहीं भारत की सुरक्षा एजेंसी भी अयोध्या और विशेष नजर रख रही है।

AD4A