गोरखपुर रामगढ़ ताल में चलने वाली लग्जरी क्रूज को आप ऑनलाइन घर से बुकिंग कर सकते हैं जिसको लेकर एक वेबसाइट भी जारी कर दिया गया है।
आपको बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर रामगढ़ ताल में चलने वाली लग्जरी क्रूज का शुभ आरंभ अपने हाथों से किया जिसके बाद अब न्यू ईयर के पार्टी के लिए या शादी विवाह मीटिंग किसी तरह की इवेंट के लिए अब आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं साथ में अगर आप क्रूज पर घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो भी आप ऑनलाइन कही से बुकिंग कर सकते हैं जिसको लेकर वेबसाइट जारी कर दिया गया है वही क्रूज का किराया भी तय कर दिया गया है ।
गोरखपुर काफी तेजी से बदल रहा है गोरखपुर की सड़क चौड़ी हो रही है गोरखपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चपे-चपे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए हाई रेजोल्यूशन कैमरा लगाया गया है जिससे रोंग साईड पर जाना या हेलमेट नहीं पहन कर दो पहिया वाहन चलाना सीट बेल्ट नही लगाकर चार पहिया वाहन चलाना ओभार सवारी जैसे गलतियों पर ऑनलाइन चालान कट रहा है रेड लाइट का पालन ना करना इसके अलावा गोरखपुर स्वक्ष सुंदर बनाने के लिए भी नगर निगम के कर्मचारी पूरे दिन सफाई में लगे रहते हैं यही वजह है कि गोरखपुर में अब पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्रिसमस पर गोरखपुर में हो रही है विशेष तैयारी।
क्रिसमस पर गोरखपुर में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की अनुमान है यही वजह है कि गोरखपुर रामगढ़ ताल की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर विशेष तैयारी की गई हैं घूमने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
रामगढ़ ताल में चलने वाली क्रूज की केसे करें ऑनलाइन बुकिंग
रामगढ़ ताल में चलने वाली लग्जरी क्रूज का ऑनलाइन बुकिंग चालू हो गया है आप भी इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं https://cruiselakequeen.com/check-availability.php बुकिंग कर सकते हैं 6 शिफ्ट में चल रहा है रामगढ़ ताल में क्रूज सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 तक 11:30 से 1:00 बजे तक 2:00 बजे से 4:00 बजे तक 4:30 से 6:00 बजे तक 6:30 से 8:30 मिनट तक रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक। 8 से 9 और 11 वाले शिफ्ट में आपको डिनर मिलेगा सुबह वाले में आपको ब्रेकफास्ट मिलेगा दोपहर वाले में आपको लॉन्च मिलेगा यह सारे सुविधा क्रूज के द्वारा उपलब्ध की जा रही है
रामगढ़ ताल में चलने वाली क्रूज का कितना है किराया
रामगढ़ ताल में चलने वाली क्रूज का अलग-अलग समय में अलग-अलग किराया तय किया गया है जो इस प्रकार है
सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 999 रूपए
11:30 से 1 बजे तक 1299 रुपए
2 बजे से 4 बजे तक 1299 रुपए
4:30 से 6 बजे तक 1199 रुपए
साम 6:30 मिनट से रात 8:30 मिनट तक 1599 रुपए
रात 9 बजे से 11 बजे तक 1599 रुपए
अगर आप शनिवार और रविवार को घूमने जाते हैं तो आपको ₹100 एक्स्ट्रा भी देना पड़ेगा