उत्तर प्रदेश के शराबियों को लगा 440 वोल्ट का झटका महंगा हुआ शराब

उत्तर प्रदेश में शराब पीने वाले लोगों को 440 वोल्ट का झटका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिया है क्योंकि बैठक के बाद शराब के दामों में वृद्धि हो हो गई है जिसको लेकर शराबी काफी अब टेंशन में है।

1 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में शराबियों को शराब पीना काफी महंगा पड़ेगा क्योंकि देसी अंग्रेजी शराब के साथ बीयर और भांग महंगी हो जाएंगे इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट ने साल 2024- 25 के लाइसेंस के फीस में 10% वृद्धि हुई है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शराब लाइसेंस फीस 254 रुपए प्रति लीटर ड्यूटी 30 रुपए से बढ़कर ₹32 लीटर तय की गई है जिसका असर सीधा शराबियों पर पड़ेगा।

शराबियों के लिए सरकार ने कुछ छूट भी दी है

फुटकर दुकानों पर बैठकर पी सकेंगे बियर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था क्योंकि दुकान से बियर लेने के बाद उन्हें कोई स्थान ढूंढना होता था जहां आराम से बैठकर पिए जहां चार दिवारी हो वह भी हर जगह पर पीने से मन हा था लेकिन अब फुटकर दुकानों पर भी बैठकर आराम से बियर पी सकेंगे आदेश में यह भी कहा गया है कि यूपी के बीयर की फुटकर दुकान में अगर 100 वर्ग मीटर अलग से जगह है तो ₹5000 का शुल्क अदा कर लाइसेंस धारक लोगों के बैठ नेके लिए बीयर पीने का भी इंतजाम कर सकेगा इसके लिए जिला अधिकारी के अनुमोदन के लिए जिला आबकारी अधिकारी अनुमति लेना होगा ।

पुलिस अन्य कोई एजेंसी फुटकर या थोक विक्रेता की दुकानों को नहीं करेगा सील

नई नीति के अनुसार पुलिस अन्य कोई एजेंसी किसी भी शराब बीयर या भांग की फुटकर दुकान या थोक दुकान को सील नहीं कर सकेगा किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए जिला अधिकारी से पूर्व में अनुमति लेनी होगी आबकारी विभाग के अधिकारी या लाइसेंस जारी करने वाले प्राधिकारी यानी जिला अधिकारी के द्वारा अधिकृत अधिकारी को छोड़कर अन्य किसी अधिकारी को यह अनुमति नहीं होगी को बगैर आदेश के लाइसेंस परिसर का निरीक्षण कर सके आदेश में यह भी बताया गया है कि आबकारी विभाग और लाइसेंस जारी करने वाले जिला अधिकारी द्वारा अधिकृत अधिकारी को छोड़कर अन्य एजेंसी अन्य कोइ अगर शराब बीयर बार भंग की दुकान का निरीक्षण करने जाते हैं तो अनिवार्य रूप से उनकी वीडियो ग्राफी कराई जाएगी

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×