Deoria News: देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना पुलिस ने पकड़ा 1102 सीसी ROYAL STAG अंग्रेजी शराब

देवरिया जनपद के सलेमपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो लग्जरी गाड़ी में तस्कर अवैध अंग्रेजी शराब का खेप लेकर जा रहे थे बिहार पुलिस ने दबोचा,

देवरिया जनपद बिहार बॉर्डर होने की वजह से आए दिन पुलिस के द्वारा अवैध शराब तस्करों को पुलिस पकड़ती रहती है वही देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना पुलिस के द्वारा दो लग्जरी गाड़ी में अंग्रेजी शराब 506 लीटर अवैध रूप से बिहार लेकर जा रहे थे बिहार जाने से पहले ही देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना पुलिस को मुखबिर के जानिए यह सूचना मिली कि शराब तस्कर बिहार अंग्रेजी शराब दो वहन में लेकर जाने वाले है पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग चालू कर दिया गया ।

पुलिस चेकिंग के दौरान दो लग्जरी गाड़ी आते हुए दिखाई दी पुलिस ने जब रोक कर जांच की तो उसमें अवैध रूप से रखे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 1102 सीसी बरामद हुए इसके बाद पुलिस उन्हें कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है देवरिया पुलिस के अनुसार इस मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।

पकड़े गए अवैध अंग्रेजी शराब ROYAL STAG लिखा है वही देवरिया पुलिस ने दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का विवरण
1 संदीप कुमार पुत्र गोकुल सिंह नई भूड़ कालोनी ओल्ड फरीदाबाद

2 मुनीश सिंह पुत्र स्व0 प्रभुदयाल छज्जा नगर बाग वाली गली थाना पल्ला जनपद फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले है

पकड़ी गई गाड़ियों का विवरण

TOYTA ETIOS स्लेटी कलर की जिसका नम्बर DL 4CNE 9051

2 HONDA CITY जिसका नम्बर DL 3 CBA 210

3 526 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब देवरिया के सलेमपुर पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×