23 नवंबर देवदिवाली एकादशी के साथी शादी का मुहूर्त शुरू हो जाएगा केवल देवरिया जनपद में 350 से ज्यादा शादी का अनुमान लगाया जा रहा है जिसको लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं।
2 महीना पहले से ही लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, 23 के बाद सड़कों पर दिखेगा धूम धड़ाका बैंड बाजा बारात, लोग जरूरी सामानो की बाजारों में जाकर खरीद रहे हैं कपड़ा गहना आदि सम्मान लोग बाजारों में खूब खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि 23 नवंबर के बाद जनपद में सब्जी से लेकर कपड़ा हर सामान का डिमांड काफी ज्यादा हो जाएगा और शहरों में भीड़भाड़ दिखाई देने लगेगा ।
इससे पहले लोग खरीदारी करने में जुटे हुए हैं चाहे कपड़े की दुकान हो किराना का दुकान हो या गहना का दुकान हो हर जगह लोग पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं देवरिया शहर के दूर दराज बाजारों में भी यही नजारा देखने को मिल रहा है चाहे बरहज बाजार हो, बैकुंठपुर बाजार हो,भटनी, गौरी बाजार, पथरदेवा, सलेमपुर, भाटपार रानी, लार, इन सभी बाजारों में भीड़ दिखाई दे रहा है क्योंकि जनपद में 350 से ज्यादा शादी होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
इन शादियों को लेकर जिले में लोग बैंड पार्टी, आर्केस्ट्रा,हलुअई , वीडियो कैमरा, टेंट ,आदि का बुकिंग पहले से ही कर लिए हैं अनुमान ने लगाया जा रहा है कि 700 के अस पास लड़का लड़की शादी के बंधन में बंधेंगे, देवउठनी के बाद शादी का सिलसिला जारी हो जाता है शादी के लिए शुभ मुहूर्त तय होती है जिस दिन शादी करवाई जाती है ।
खास बात यह है कि 2024 में मई महीने में लगन ना होने की वजह से नवंबर दिसंबर जनवरी फरवरी मार्च में ज्यादा शादी होगी वही बात की जाए तो इस 2023 में 24 नवंबर 27 नवंबर 28 नवंबर 29 नवंबर को ज्यादा शादियां होंगी दिसंबर महीने में 3 दिसंबर 4 दिसंबर 5 दिसंबर 6 दिसंबर 7 दिसंबर 9 दिसंबर 11 दिसंबर 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को शादियां होंगी जिसको लेकर तैयारियां हो रही है वहीं 2024 में अप्रैल के महीने में ज्यादा शादी होगी,