Deoria news: हुई मूसलाधार बारिश से गड्ढे बने सड़कों पर लगा पानी

आधी रात से हो रही मूसलाधार बारिश से उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में गड्ढे बने सड़कों पर लगा पानी वहीं किसानो की खेतों में एक फीट ऊपर तक पानी लग गया है आपको बता दें कि किस लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी अब उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में मानसून आ गया है वह आधी रात से मूसलाधार बारिश हुई है जिसे किसानों का टेंशन कम हो गया है रागिरो का टेंशन बढ़ गया है क्योंकि गड्ढा बने सड़को पर पानी लग गया है और किसने की खेतों में भी पानी लग गया है तो किसान खुश राहगीर परेशान,

गर्मी से राहत मिली है क्योंकि उमस भरी गर्मी में रहने पर लोग मजबूर थे वही और घोषित विद्युत कटौती भी लोगों को काफी परेशान कर रही थी लेकिन अब देवरिया जनपद के गौरी बाज़ार बरहज सलेमपुर बैकुंठपुर भाटपार रानी आदि सभी चौक चौराहे पर पानी देखने को मिला,

जिससे लोगों को सड़कों पर निकलना काफी मुश्किल हो रहा है वही बात की जाए जर्जर सड़को की तो सलेमपुर से नगर की तरफ जाने वाली सड़क जर्जर है वहीं बैकुंठपुर से बरियारपुर के तरफ जाने वाला सड़क काफी ज्यादा है अन्य सड़क भी ऐसे हैं जो चलने की लायक नहीं है

देवरिया जनपद के कुछ ऐसे भी सड़क हैं जिस पर चलना काफी सुखद अहसास महसूस होता है क्योंकि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार स्थानीय जनप्रतिनिधियो के द्वारा सड़क को अच्छी तरह से बनवाया गया है जैसे कि माधोपुर से देवरिया तक सलेमपुर से भाटपार रानी सलेमपुर से देवरिया गौरी बाजार से रुद्रपुर तक यह सारी सड़को काफी बेहतर हालत में हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play