Deoria News: देवरिया के अभिनव सिंह ने मात्र 18 की उम्र में पास किया नीट का परीक्षा

देवरिया। गौरी बाजार थाना क्षेत्र के लबकनी निवासी अभिनव कुमार सिंह ने जनपद का नाम रोशन कर दिया है माता पिता कि चेहरे पर ले आई खुशी बहन ने भाई की सफलता पर भाई को मिठाई खिलाकर किया स्वागत,

आपको बता दें कि देवरिया जनपद के ग्राम सभा लबकनी के रहने वाले अभिनव कुमार सिंह ने मात्र 18 साल की उम्र में माता पिता का सपना किया साकार नीट के परीक्षा पास कर जिले का बढ़ाया मान मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि मैं बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहता था मेरे माता-पिता भी मुझे पढ़ने से नहीं रोके और लगातार घर की हालत थोड़ी खराब होने के बावजूद भी हमको पूरा सहयोग किए एक बार हम नीट के परीक्षा में विफल भी हो गए लेकिन पिताजी ने हमें एक बार भी नहीं डांटा और उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह आखरी नहीं है अगले साल आप तैयारी करो और पेपर दो आप अवश्य परीक्षा पास कर जाओगे माता-पिता व गुरुजनों के सहयोग से आज हम अपने सपनो को साकार कर कर रहे हैं मुझे गर्व है आज मैं अपने माता-पिता के सपनो को पूरा कर रहा हूं,

अभिनव के माता अनीता सिंह ने कहा कि मेरा बच्चा बचपन से ही पढ़ने में तेज था और इसके अंदर शरारत नाम की कोई चीज नहीं थी बचपन से ही ऐसा लगता था कि आगे चलकर कुछ अच्छा करेगा आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि बेटे ने आज नीट की परीक्षा पास कर हमारा सर ऊंचा कर दिया है,

पिता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमने कभी भी पैसे की तंगी अपनी बेटियों को नहीं बताया और हर संभव हमने उसे पढ़ाई करने के लिए पैसा का व्यवस्था किया बेटे के एक बार परीक्षा में विफल होने के बाद भी हमने पुत्र को आश्वासन दिया कि आप अगले बात परीक्षा में पास हो जाओगे जिसका नतीजा आज है कि बेटा नीट के परीक्षा पास कर हम लोगों का सीना चौड़ा किया है,

बहन रिया सिंह भी बीएससी दिल्ली से कर रहे हैं उनका भी सपना है कि आगे चलकर देश सेवा के कार्य में लघु और माता पिता का नाम रोशन करु

अभिनव कुमार की जन्म देवरिया जनपद के लबकनी गांव में हुआ है जो बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है। अभिनव कुमार की दो बहन है जो एक रिया सिंह दूसरी श्वेता सिंह जो एलएलबी की तैयारी कर रहे हैं.

अंकित बरनवाल की रिपोर्ट

AD4A