बिहार ने जीजा साली की शादी की खबर काफी सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन इसमें एक नया मोड़ आ गया है नव दंपत्ति अब पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं, लड़की अपने ही घर वालों पर लगा रही है गंभीर आरोप,
दूल्हन पुतुल ने बताया कि दिव्यांग होने से शादी में काफी दिक्कत आ रही थी इसी वजह से घरवालों ने यह षड्यंत्र रचा और राजेश को मेरी बहन से शादी करने के लिए बुलाया जब दरवाजे पर बारात आई तो घर वालों ने ही मुझे छत पर भेजा फोन करने को कहा , जिसके बाद दुल्हन के घर बराती और घराती में जमकर मारपीट हुई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जीजा साली की शादी कराई जो काफी चर्चा में रही लेकिन अब नो दंपत्ति सड़क पर घूम रहे हैं और पुलिस से गुहार लगा रहे हैं ,
यह शादी बिहार में काफी चर्चा में रही है , मिली जानकारी के अनुसार शादी करने गए युवक से कथित रूप से साली ने जबरन शादी कर ली और बहन की जगह खुद ही विदा हो गई अब छपरा के मांझी में साली के साथ शादी करने वाला जीजा ने खुलासा किया है कि, लड़की दिव्यांग है इसीलिए उसके पिता जबरदस्ती शादी करवाई है इससे गुस्साए लड़के के घर वालों ने दोनों दूल्हा दुल्हन को घर से बाहर निकाल दिए हैं इसके पीछे का वजह यह है कि शादी में मिले उपहार को लड़की वालों ने रख लिया है अब दूल्हा दुल्हन पुलिस के चौखट पर पहुंचकर सामान वापस कराने की गुहार लगा रहे हैं दूल्हा राजेश ने बताया कि हमारे साथ बहुत ही अन्याय हुआ है और इस मामले में पुलिस भी कुछ नही कर रही है जिस वजह से हम काफी परेशान हैं और सड़कों पर हम लोग घूम रहे हैं हमारे घर वाले भी हमें घर से बाहर निकाल दिए हैं हालांकि यह खबर बिहार में काफी सुर्खियां बटोरी हैं