यूपी संस्कृत बोर्ड 12वीं की परीक्षा में मुस्लिम छात्र ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर टॉप किया है तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया गया संस्कृत बोर्ड 12वीं उत्तर मध्यमा की परीक्षा में इरफान ने टॉप किया है उसे 82.71 फ़ीसदी नंबर मिले हैं वही दूसरे नंबर पर छात्रा गंगोत्री देवी है जिन्होंने 80.57 नंबर प्राप्त हुए हैं संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं 23 फरवरी से 20 मार्च तक हुई थी
वही बात की जाए इरफान के पिता को की इरफान की पिता सलाउद्दीन बहुत खुश हैं कि उनके बेटे ने संस्कृत बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है इरफान कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 20 स्कोर करने वाले में एकमात्र मुस्लिम छात्र है 12वीं की परीक्षा में बैठने वाला बैठने वाले 13738 स्टूडेंट्स को इरफान ने पीछे छोड़ दिया है वहीं संस्कृत बोर्ड दसवीं की परीक्षा में पूर्व मध्यमा दितीय में बलिया जिले के आदित्य ने 92.5% अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है
वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलाउद्दीन ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि बेटे ने पढ़ाई के लिए एक अलग विषय चुना और मैंने उसे प्रोत्साहित किया यह एक अलग पसंद थी क्योंकि हम मुसलमान हैं लेकिन वह इसके लिए उत्सुक था इसलिए मैंने उसे नहीं रोका उन्होंने कहा कि यह चीज हमारे लिए मायने नहीं रखती
इरफान सकलडीहा तहसील के तहत चंदौली जिले के जिदासपुर गांव का निवासी है बीए कर चुके 51 वर्षीय सलाउद्दीन एक किसान मजदूर हैं उन्होंने बताया कि उनके बेटे की रूचि संस्कृत में कैसे हुई और बताया कि जब यह एक अनिवार्य विषय था तब उसने जूनियर कक्षाओं में संस्कृत का अध्ययन शुरू किया उसे जब पसंद आया और कहा कि वह इससे और आगे बढ़ना चाहते हैं उसकी पसंद थी इसलिए मैंने उसे संस्कृत पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया