इस खबर को सुनकर लोगों के मन में एक अलग विचार बन रहे होंगे आखिर समाज किस तरफ जा रहा है पढ़े-लिखे लोग ऐसे कर रहे हैं जहां लोग पंडित जी को धर्म सुधारक लोगों की अच्छी शिक्षा देने की बात करते हैं वही एक खबर ऐसे निकल कर आ रही है जो बिल्कुल भी इस बात पर सही साबित नहीं होने का नाम नही ले रही है आखिर समाज के लोगों को हो क्या गया है किस तरफ हमारा समाज जा रहा है
वहीं जहां तक दिखा जाए जो शादी के नियम है वह 18 से कम उम्र की लड़कियां के साथ शादी करना कानूनी अपराध है लेकिन इस खबर को सुनने के बाद बिल्कुल भी उस नियम के समरूप नहीं लगता
यह छोटी बच्ची है इसका मानसिक विकास कितना हुआ होगा उसको देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है इतनी छोटी बच्ची है जो अपने मां-बाप घर को छोड़कर इस 40 साल के पांडे जी के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गई और शादी भी कर चुकी है
आपको बता दे की जो लड़की है जो उसकी उम्र बताई जा रही है जो कि 11 साल और वह जिससे शादी की है उनका उम्र 45 साल के लगभग बताई जा रही है आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कितने साल की दोनों में अंतर है जो शादी किए पंडिजी उनका नाम है महेंद्र पांडे जोकि मैरवा थाने के अंतर्गत आता है वही माता जी का आरोप है कि पंडित जी ने उसे अपनी बेटी बनाकर रखने के लिए बुलाए थे और उसे अपने शादी कर ली बताया जा रहा हैं कि जिस पंडित जी से लड़की ने शादी कि है वह दो लड़के का बाप है
वही महेंद्र जी कहते हैं कि अभी हमने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है जैसे कोई मानवता भांग हो आप खुद सोच सकते हैं सिंदूर लगा दिए हैं और यहां तक कि उनका कहना है कि हमने अभी तक मानवता का भंग नहीं किया है जबकि पंडितों के द्वारा ही यह रीति रिवाज बनाया गया है कि शादी के समय मांग में सिंदूर डाला जाता है और डालने के बाद धर्मपत्नी हो जाती है लड़कियां जो है वह औरत बन जाती हैं और इसके बाद यह बोलते हैं कि हमने मानवता का भंग नहीं किया है
नियम के हिसाब से देखा जाए तो यह कानूनी अपराध है जबकि लड़कियों की शादी करने की जो उम्र निर्धारीत किया गया वह 18 वर्ष है अगर 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ कोई शादी करता है तो वह कानूनी अपराध है