WhatsApp Channel Link

सीआरपीएफ में 9212 पदों पर छप्पर फाड़ भर्ती जल्द करें आवेदन इस दिन से होगा आवेदन Recruitment in CRPF

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका आपको बता दें कि सीआरपीएफ मैं कांस्टेबल ने निकाला 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है कॉन्स्टेबल टेक्निकल व ट्रेडसमैन वैकेंसी निकाली गई है तो आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से किस में कितनी वैकेंसी दी गई हैं कब से फॉर्म ऑनलाइन की जाएगी सारी डिटेल विस्तार से

तो आपको एक बार और बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है कांस्टेबल टेक्निकल व ट्रेड्समैन की नौ हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई ड्राइवर मोटर मैकेनिक व्हीकल मोची कारपेंटर टेलर ब्रास बैंड पाइप बैंड माली पेंटर कुक वाटर कैरियर और धोबी की कुल मिलाकर 9212 वैकेंसी निकाली है रिक्त पदों में 107 पद महिलाओं के लिए जबकि शेष पुरुष उम्मीदवार के लिए 9105 पद हैं इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी और योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल तक अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे

तो जानते हैं किस में कितनी वैकेंसी दी गई है

पुरुषो के लिए
ड्राइवर में 544 पद मोटर मैकेनिक मोची में 151 पद कारपेंटर में 139 पद टेलर में 242 पद ब्रास बैंड में 172 पाइप बैंड में 51 पद बिगुलर में 1340 पद माली में 92 पद पेंटर में 56 पद कुक और डबईलयू सी 2429 वाशरमैन 403 पद नाई में 303 पद सफाई कर्मचारी में 811 पद

और महिलाओं के लिए

कुक और डबईलयू 46 पद बगुलर 20 पद वासरमैन में 3 पद और हेयर ड्रेसर में एक पद सफाई कर्मचारी में 13 पद ब्रास बैंड में 24 पद पायनिर विंग में 11 पद मेसन में 6 पद प्लंबर में एक पद और इलेक्ट्रीशियन में 4 पद

आखिर योगिता क्या होगी

तो अब बात करते हैं की योग्यता क्या होगी तो आपको बता दें जो कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए होगा दसवीं पास एवं एचएमवीएल ड्राइविंग लाइसेंस और कांस्टेबल मोटर वाहन मैकेनिक के लिए भी दसवीं पास एवं 2 साल का आईटीआई कोर्स और 1 साल का अनुभव होना चाहिए और अन्य सभी ट्रेड्समैन में दसवीं पास एवं उससे संबंधित ट्रेड में दक्षता व कार्य किया होना चाहिए उसका सर्टिफिकेट

आयु सीमा कब से लेकर कब तक

बता दें कि आयु सीमा में कांस्टेबल ड्राइवर में 21 से 27 वर्ष यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1996 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए और कांस्टेबल के अन्य पदों के लिए 18 से 23 वर्ष दिया गया है उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए sc-st वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष एवं ओबीसी के तीन और छूट दी जाएगी

AD4A