WhatsApp Channel Link

जाने आखिर CTET का मार्कशीट और सर्टिफिकेट कहां से मिलेगा रिजल्ट हुआ जारी Know from where to get the CTET marksheet and certificate the result has been released

आपको बता दें कि सीटेट ने रिजल्ट जारी कर दिया है पेपर -1मे 17,04,282 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था 14,22,959 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे और इन मे 5,79,844 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं जो उम्मीदवार दिसंबर 2022 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट एग्जाम में उपस्थित हुए थे वे अब सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

सीबीएसई ने सीटेट रिजल्ट जारी कर दिया है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट एग्जाम दिसंबर 2022 में साढ़े नौ लाख से ज्यादा उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं कुल 5,79 ,844 उम्मीदवारों ने paper-1 क्वालीफाई किया है और 3,76,025 उम्मीदवारों ने पेपर सेकंड क्वालीफाई किया है

मार्कशीट और सर्टिफिकेट कहां से डाउनलोड करें Where to download marksheet and certificate

तो एक बात सभी उम्मीदवारों के मन में चल रहा होगा कि आखिर सर्टिफिकेट और मार्कशीट कहां से डाउनलोड होगा हां और एक बात आपको मैं क्लियर कर दू की सीबीएसई इस साल आपकी डाक पते पर सर्टिफिकेट नहीं भेजेगा तो आइए हम जानते हैं सर्टिफिकेट कहा से और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

तो आपको बता दे कि DigiLocker पर आपकी सीटेट का सर्टिफिकेट और मार्कशीट दोनों मिलेगा साथी ही में आपको बता दें कि सीटेट मार्कशीट और पत्रता प्रमाण पत्र सी टेट सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में हस्ताक्षरित होंगे और आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे इसलिए सभी उम्मीदवारों को इसे अपनी डीजी लॉकर खाते से डाउनलोड करना पड़ेगा डीजी लॉकर ऐप के जरिए सीटेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका आइए हम आपको नीचे बताते हैं

आखिर कैसे डाउनलोड करें how to download

पहला स्टेप: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में जाकर प्ले स्टोर से DigiLiocker app डाउनलोड करना है और फिर इंस्टॉल करना है उसके बाद उसको खोलने के बाद वहां लिखा हुआ दिखाई देगा क्रिएटिंग अकाउंट इज फास्ट एंड ईजी

दूसरा स्टेप: उसके बाद आपको होम पेज पर जाना है वहां पर साइन अप लिंक पर क्लिक करना है वहां क्रिएटिंग अकाउंट खुलकर आ जाएगा

तीसरा स्टेप : उसके बाद अपना नाम जो आधार कार्ड में है और, जन्मतिथि ,कैटेगरी, वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आधार नंबर 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करना है
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजर नेम बनाना है
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली वाले लिंक पर क्लिक करे

स्टेप 6: अब आप टीचर एबिलिटी टेस्ट सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर सिलेक्ट करें उसके बाद आप अपना रोल नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें जैसे ही दर्ज करेंगे उसके बाद आपकी सीटेट मार्कशीट और सीटेट स्क्रीन पर खुल कर आ जाएगा और इसे चेक कर डाउनलोड करें वह आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं

AD4A