WhatsApp Channel Link

बनारस टेंट सिटी का कैसे करें बुकिंग । टेंट सिटी में क्या है सुविधा ।How to book banaras tent. What are the facilities in the tent city

बनारस पहले से ही पर्यटन स्थल के रूप में भारत में जाना जाता है लेकिन टेंट सिटी बन जाने के बाद और भी आकर्षक लग रहा है गंगा के रेत पर टेंट सिटी देखकर लोग काफी उत्साहित होते हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं टेंट सिटी की हकीकत इसमें कौन रह सकता है और कौन नहीं रह सकता है क्योंकि टेंट सिटी बेहद आकर्षित है और जिसमे रहना एक व्यक्ति का सपना है बनारस की नगरी की पहचान बनारस के मंदिर बनारस के घाट से होती है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबसे यहां के सांसद बने हैं तब से यहां लागतर विकास कार्य हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र बनारस में कोरिडोर के बनने के बाद विदेशी पर्यटको का आकर्षक ज्यादा बढ़ गया है जिसका बनारस के लोगों को खूब लाभ हो रहा है बनारस में ऑटो रिक्शा चलाने वाले से लेकर सड़क पर चाय बेचने वाले तक की कमाई बढ़ गई है क्योंकि पर्यटको का आना व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय छात्रों का रहने दुकानदारी खूब चल रही है जिससे यहां रोजगार का भी अवसर मिल रहा है अन्य जनपदों से लोग आकर यहां दुकान अन्य बिजनेस कर रहे हैं जिसे अच्छा मुनाफा कमा रहे है लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं टेंट सिटी किसके लिए है और कौन इसमें रह सकता है ।

टेंट सिटी क्या है और इसमें क्या है व्यवस्था। What is tent city and what is the arrangement in it.

बनारस की टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल की जैसी सुविधाएं हैं लेकिन जैसे टेंट सिटी के नाम सुनते हैतो आपको लगता है कि टेंट सिटी आम जनता के लिए है लेकिन आम जनता के लिए नहीं है क्योंकि आम जनता 1 दिन में ₹30000 खर्च करना बहुत बड़ी बात है । क्योंकि इसका बजट ही बहुत ज्यादा है और आपको मोटा माल खर्च करना पड़ेगा ।

टेंट सिटी में एक रात का कितना रुपए लगेगा । How much will it cost for one night in tent city

बनारस की टेंट सिटी में आपको एक रात रहने के लिए आपको 7000 से ₹30000 खर्च करने पड़ेंगे तब आप एक रात टेंट सिटी में गुजार चाहेगे टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल की सुविधा है और टेंट सिटी में रहने वाले लोग जो 1 दिन में 8000 से 10000 के बीच खर्च करें तो वहीं रह पाते हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर लोग आंध्र प्रदेश के पर्यटन इसे बुक करा रहे हैं और विदेशी पर्यटक की बुकिंग 30 परसेंट है टेंट सिटी में क्या है सुविधा टेंट सिटी में एसी रूम डीलक्स रूम सिंगल बेड डबल बेड के रूम आपको मिल जाएंगे आप वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं

यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं

AD4A