deoria news सीडीओ ने की मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं से सम्बन्धित विकास कार्यो की समीक्षा

मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं से सम्बन्धित विकास कार्यो की समीक्षा विकास भवन के गाँधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, बिना किसी सूचना के बैठक में अनुपस्थित थे। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को निर्देश दिये गये कि निवेश पोर्टल पर 5 आवेदन कब से लम्बित है। उसकी स्थिति से अवगत कराये। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को पशुओं के टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को ई०डी०एल० में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निदेश दिये गये। जननी सुरक्षा योजनाये लम्बित प्रकरण को निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये। पुराने प्रकरणो के सम्बन्ध मे अवगत कराने के निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन की प्रगति बढ़ाने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजान्तर्गत विकास खण्ड से प्राप्त आवेदन पत्रों के अद्यतन सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। दुग्ध अधिकारी को माह अक्टूबर में एक दुग्ध समिति गठित करने के निर्देश दिये गये ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षणों के प्रगति को “ए” श्रेणी में कराने के निर्देश दिये गये। सहायक श्रमायुक्त को श्रमिक पंजीयन एवं प्रधानमंत्री मानधन योजना की प्रगति में सुधार कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें