deoria news कुख्यात पशु एवं शराब तस्कर अनवर के मकान जमीन एवं गाड़ियां गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान्अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आज दिनांक-31.08.2022 को उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं तहसीलदार सदर देवरिया द्वारा कुख्यात पशु एवं शराब तस्कर अनवर पुत्र स्व0 अब्दुल निवासी कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया का दो मंजिला मकान, ग्राम कंचनपुर में खरीदी गई 0.82 हे0 जमीन, मारूति वैगनार एवं स्कार्पियो चार पहिया वाहन, कुल सम्पत्ति की अनुमानित किमत लगभग 71 लाख 21 हजार रूपये है को थानाध्यक्ष तरकुलवा, स्थानीय कानूनगो, लेखपाल एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में मुनादी कराकर धारा-14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के तहत कुर्क किया गया। यह कुर्की की कार्यवाही श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय जनपद देवरिया के आदेश संख्या-1746/रीडर 2022, वाद संख्या-1208/2022 सरकार बनाम अनवर के अन्तर्गत धारा-14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के तहत की गई है।
ज्ञातव्य है कि अभियुक्त/ गैंग लीडर अनवर पुत्र स्व0 अब्दुल सा0 कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया द्वारा एक संगठित गिरोह बनाया गया है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है । यह गिरोह अपने आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु सामूहिक रूप से गोवंशीय पशुओं की गैर राज्य के लिए तस्करी का कार्य वध कराने के लिए करता है साथ ही व्यापक पैमाने पर शराब की तस्करी भी करवाता है जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है । इस गैंग में कुल तीन सदस्य हैं। इस गिरोह का गैंग लीडर/अभियुक्त अनवर क्षेत्र में गौ तस्करी/ गौ वध/ शराब तस्करी के लिए कुख्यात है । यह अपराध के क्षेत्र में लगभग 20 वर्षो से लगातार सक्रिय है । इसका उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के गौ एवं शराब तस्करों के साथ बहुत सुदृढ़ नेटवर्क है । गैंग लीडर/ अभियुक्त अनवर के अपराधिक इतिहास के दृष्टिगत वर्ष 2020 में पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के अनुमोदनोपरान्त थाना तरकुलवा जनपद देवरिया पर इसकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी साथ ही वर्ष 2022 में इसके विरुद्ध उ0प्र0 गुण्डा अधि0 के तहत कार्यावाही भी की गई ।
अनवर का आपराधिक इतिहास निम्नवत है–

AD4A