देवरिया जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत भटनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक Deoria श्री संजीव सुमन के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना भटनी पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09 जनवरी 2026 की रात्रि थाना भटनी क्षेत्रांतर्गत स्थित बन्द हार्नबिल शुगर मिल, नूरीगंज के सुरक्षाकर्मी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि मिल परिसर से चोरी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना भटनी पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर मिल के पास घेराबंदी की।
पुलिस ने मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो बोरी तांबे (कॉप़र) का तार तथा तीन बोरी विद्युत से संबंधित एल्युमिनियम व लोहे का सामान बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बंद पड़ी शुगर मिल से चोरी करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई—
सोनू गोंड़, पुत्र राजकुमार गोंड़, निवासी तिवारीपुर, थाना बरहज, जनपद देवरिया
सागर डोम, पुत्र मुन्ना डोम, निवासी डाक बंगला रोड, थाना उभाव, जनपद बलिया
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को निशाना बनाकर वहां लगे विद्युत उपकरणों, तांबे के तार, एल्युमिनियम एवं लोहे के सामान की चोरी करते थे, जिन्हें बाद में कबाड़ में बेचकर अवैध रूप से धन अर्जित करते थे। समय रहते कार्रवाई होने से शुगर मिल को बड़े आर्थिक नुकसान से बचा लिया गया।
इस मामले में थाना भटनी पर मु0अ0सं0-08/2026, धारा 303(2) व 317(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा यह भी जांच की जा रही है कि इनके साथ इस चोरी गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बंद पड़ी फैक्ट्रियों, मिलों और औद्योगिक परिसरों में चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। भटनी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।

