spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

देवरिया में 14 अगस्त तक अभियान चलाकर बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का बनाया जाएगा गोल्डेन कार्ड

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आज से 14 अगस्त तक अभियान चलाकर बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड बनाए जाने के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत 08 कार्मिकों को नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वे अपने आवंटित ब्लॉक व नगर पालिका, नगर पंचायत में आवर्त ग्रामों का ग्रामवार सूची तैयार कर सम्बन्धित वी०एल०ई०, आरोग्य मित्र, कोटेदार को उपलब्ध कराते हुए सूची में अंकित श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु श्रमिकों को जागरूक करें तथा बनाने में आ रही समस्याओं का निवारण करायें एवं कृत कार्यवाही से प्रतिदिन वाट्स एप पर सूचित करें।
ब्लॉक देसही देवरिया व तरकुलवा हेतु शैलेश सिंह पटेल सहा0 लेखा0 मोबाइल नंबर 7355323980, गौरी बाजार व बैतालपुर हेतु आनंद प्रताप शाही सहा0 लेखा0 मोबाइल नंबर 6393765506, सदर हेतु विजय कुमार मिश्र क0आ0 मोबाइल नंबर 9506496911, लार व सलेमपुर हेतु अश्वनी सिंह क0आ0 मोबाइल नंबर 9792204689, बरहज व भागलपुर हेतु दिलीप कुमार यादव क0आ0 मोबाइल नंबर 9125688172, भलुअनी व रुद्रपुर हेतु सुधाकर पांडेय क0आ0 मोबाइल नंबर9450554391, पथरदेवा व रामपुर कारखाना हेतु दुर्गेश कुमार गुप्ता क0आ0 मोबाइल नंबर 9838198242 तथा ब्लॉक भाटपाररानी, भटनी एवं बनकटा हेतु रामबाबू प्रसाद क0आ0 मोबाइल नंबर 9506507467 को नामित कर गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×