spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जन-सामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक सम्पूर्ण सोच के साथ सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय का होना आवश्यक है।

आशा कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु क्षेत्र में सम्पादित की जा रही समस्त गतिविधियों एवं गृह भ्रमण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री के साथ रहते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी। उन्होंने निर्देशित किया कि संचारी रोगों के पोस्टर को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित किया जाये। जिले में फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव का कार्य भी युद्ध स्तर पर पूरा किया जाय।


बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, एसीएमओ डॉ संजय गुप्ता, एसीएमओ आरसीएच डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीएमओ चंद्र प्रकाश मिश्रा, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, पाथ, यूनिसेफ़ डब्ल्यूएचओ संस्था के प्रतिनिधियों के सहित ग्राम्य विकास व पंचायती राज, शिक्षा, नगर निगम व शहरी विकास, कृषि, पशुपालन दिव्यांग कल्याण स्वच्छ भारत मिशन, सूचना, चिकित्सा शिक्षा, जल निगम और खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×