70 साल के आदमी ने 28 साल की अपनी बहू से कर ली शादी तस्वीरें खूब जमकर हो रही है वायरल

यह मामला गोरखपुर के बड़हलगंज थाना के इलाके का है छपिया उमराव गांव के रहने वाले हैं कैलाश यादव जो बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं उन्होंने अपनी बहू पूजा से शादी कर ली है कैलाश 70 साल के हैं और पूजा 28 की है जोड़े में 42 साल का फर्क है इसीलिए जिसने सुना वह अचंभित हो गया बेहद हरान करने वाली खबर है जिसने भी सुना वह कुछ देर के लिए अचंभित हो गया
कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पहले हो चुकी है और और उनके चार बच्चे हैं उसमें तीसरे नंबर के लडके की कुछ साल पहले ही मृत्यु हो गई थी और मृत्यु के बाद उसकी जो पत्नी पूजा है उसी घर में रहती थी और फिर कैलाश ने ही उसी से शादी कर ली रिपोर्ट के मुताबिक की दोनों ने आपसी रजामंदी से ही शादी की है

और आगे पढ़े………

इस रिपोर्ट में यह भी बात है कि बेटे की मौत के बाद कैलाश ने बहु की शादी कहीं और करवा दी थी लेकिन वहां कुछ समस्याएं थी जिनकी वजह से बहु फिर वापस आ गई लौट कर अपने पहले ससुराल ही आ गई इसके बाद पूजा की भविष्य को देखते हुए कैलाश ने उनसे खुद ही शादी कर ली यह बात पुलिस तक पहुंची थाना प्रभारी बड़हलगंज के उन्होने बताया कि उन्हें भी शादी की जानकारी वायरल तस्वीरों से मिली है इस संबंध में कोई शिकायत उन्हें नहीं मिला है उन्होंने कहा कि यह दो लोग आपसी मामला है अगर कोई शिकायत होगी तो हम पुलिस उसको जांच करेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play