कुशीनगर के एक थाने में डाक से अचानक पहुंचा 68 पासपोर्ट पुलिस के उड़े होश

आपको बता दें कि बिहार बॉर्डर स्थित कुशीनगर जनपद के एक थाना में अचानक डाक के माध्यम से 68 पासपोर्ट पहुंचे इसके बाद मौजूद पुलिस कर्मियों की होश उड़ गया अचानक इतना पासपोर्ट थाने में कैसे आ गया इसके बाद यह मामला देवरिया तक पहुंचा पुलिस जांच में जुटी।

उत्तर प्रदेश और बिहार में एक गिरोह तेजी से सक्रिय हो गया है विदेश भेजने के नाम पर मजबूर युवाओं से लाखों रुपए ठग ले रहे हैं यह मामला इसी से जुड़ा हुआ है आपको बता दें कि देवरिया में दो ट्रैवल एजेंसी के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लगभग 120 युवकों से लाखों रुपए की ठगी हुई है, ठग युवकों का पासपोर्ट भी अपने पास रख लिए और उन्हें फ्लाइट के लिए दिल्ली भेज दिए उन लोगों ने बताया कि आपका पासपोर्ट आपको दिल्ली में मिल जाएगा लेकिन दिल्ली से वापस आए युवकों ने।

देवरिया कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके साथ ठगी हुई है पैसा के साथ-साथ ट्रैवल एजेंसी वाला पासपोर्ट लेकर फरार हो गया है इसके बाद जांच में जुटी पुलिस जांच में लेट होने पर युवा प्रदर्शन भी करने लगे इसके बाद देवरिया पुलिस पासपोर्ट को खोजने के लिए देवरिया के एक ट्रैवल एजेंसी का वीडियो ग्राफी करवा कर एजेंसी का ताला खुलवाया तो उसमें महज दो पासपोर्ट मिले जिससे उपस्थित दो युवकों को दे दिया गया ।

इसी बीच मौजूद युवकों के माध्यम से पुलिस को पता चली की डाक के माध्यम से कुशीनगर जनपद के कसया थाने में 68 पासपोर्ट पहुंचा है, देवरिया पुलिस ने तुरंत कसया थाना पुलिस से संपर्क किया और पासपोर्ट के बारे में जानकारी ली जानकारी सही होने पर युवा कुशीनगर के कसया थाने पर पहुंच गए और अपने पासपोर्ट की मांग करने लगे।

कसया थाना पुलिस के द्वारा 68 युवकों की सूची मुहैया कराई और कहा कि युवक के नाम की पड़ताल करने के बाद मामला में विवेचना करते हुए पासपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद युवकों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि यह पूरा मामला देवरिया जनपद से जुड़ा हुआ है देवरिया शहर से 5 किमी की दूरी पर स्थित पगारा ट्रैवल एजेंसी के द्वारा उन लोगों से ठगी किया गया जो विदेश जाकर अपने घर की रोटी चलाने और घर की हालत सुधारने के लिए सपना सजाए एजेंसी संचालक को पासपोर्ट और पैसा दोनों दिए थे।

ट्रैवल एजेंसी वाले ने चार अलग-अलग अकाउंट में वीजा और टिकट देने के नाम पर लाखों रुपए की रकम जमा कर ली इसके बाद दुबई और ओमान जैसे अन्य खाड़ी देशों की फ्लाइट पकड़ने के लिए भेज दिया युवा जब पहुंचे तो पता चला की टिकट उनका निरस्त कर दिया गया और लौटने पर पता चला की एजेंसी का शटर बंद हो गया है। देवरिया पहुंचे युवकों ने थाना कोतवाली को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की पुलिस जांच कर रही है जिसमें एक संदिग्ध को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

इस मामले में सीईओ संजय रेड्डी ने बताया कि पगारा एजेंसी का ताला खुलवाया गया जहां सिर्फ दो पासपोर्ट ही मिले कसया में पासपोर्ट पहुंचने की सूचना के बाद वहां की पुलिस से संपर्क किया शीघ्र ही पासपोर्ट को मंगवा कर युवकों के बीच वितरण कर दिया जाएगा।

AD4A