18 साल की लड़की को 60 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार और शादी भी

दुनिया में अजीबोगरीब मामला देखने को मिलता है लेकिन प्यार एक ऐसा चीज है किसी से भी हो सकता है प्यार किसी भी उम्र में हो जाता है प्यार दुनिया की परवाह किए बिना होता है जब प्यार परवान चढ़ती है तो शादी भी लोग कर लेते हैं |

लेकिन लड़की ने अपने उम्र के लड़के से ना प्यार करके 60 वर्ष के बुजुर्ग को दिल दे बैठे जिसके बाद मोहल्ला में काफी चर्चा हो गई घर वालों ने भी लड़की को लाख समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं समझी शादी करने की जिद करने लगी

यह खबर भारत की नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की है जिसमें एक यूट्यूबर के द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है लड़का पूछता है लड़की से कि आपको इनसे कैसे प्यार हो गया तो लड़की ने बताया कि जब भी मेरे घर आते थे मैं इन्हें छुप छुप कर देखा करती थी मुझे बहुत अच्छे लगते थे मैंने इनसे प्यार का इजहार किया और इन्होंने हामी भर दी जिसके बाद छुप छुप कर मिलने लगी लड़की का नाम मिसाब ने बताया कि रसूल खान मुझे बहुत पसंद है खास बात यह है कि रसूल खान कि 60 साल उम्र होने के बाद ही उनकी शादी नहीं हुई थी रसूल खान ने 18 वर्ष की अपनी पत्नी को खाना बनाने अन्य कार्य सिखाया

अब शादी के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा मिसाब बताती है कि वह रसूल साहब से बहुत प्यार करती हु और रसूल भी काफी मोहब्बत करते हैं और अपनी पत्नी को खाना बनाने और जरूरी काम भी सिखाए

इस प्यार को आप क्या नाम देंगे कमेंट में जरूर बताइए

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×