WhatsApp Channel Link

सीमा सड़क संगठन में निकली 567 पदों पर भर्ती BRO Recruitment 2023 |sarkari job

बीआरओ में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है रक्षा मंत्रालय के अधीन सीमा सड़क संगठन ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है आपको बता दें कि 567 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है संगठन के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन में यह बताया गया है कि(स.4/2032) के अनुसार बताया गया है कि जी आर आई एफ पदों के लिए आवेदन किया जाना है उनमें रेडियो मैकेनिक ऑपरेटर ड्राइवर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक एमएसडब्ल्यू में वेटर व्हीकल मैकेनिक ड्रिलर एम एस डब्ल्यू मेसन के लिए आवेदन कर सकते हैं खास बात यह है कि इसमें केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन इस bro.gov.in वेबसाइट से शुरू कर दिया जाएगा

BRO Recruitment पदों की संख्या इस प्रकार

रेडियो मकैनिक 02 पद
ड्राइवर मैकेनिक ट्रांसपोर्ट 9पद
ऑपरेटर कम्युनिकेशन 154 पद
व्हीकल मैकेनिक ओजी 236 पद
एमएसडब्ल्यू ड्रीलर 11 पद
एमएसडब्ल्यू पेंटर 5 पद

एमएसडब्ल्यू मेसन वेटर 1 पद
एमएसडब्ल्यू मेसन 149 पद

AD4A