WhatsApp Channel Link

ड्रैगन फ्रूट की खेती कर कुशीनगर का किसान बना करोड़पति । Kushinagar farmer became a millionaire by cultivating dragon fruit

अमेरिका में पैदा होने वाला फ्रूट भारत में किसानों का बना आय का सबसे बड़ा जरिया अब भारत के किसान भी विदेशी फल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं पूर्वांचल के कुशीनगर के एक किसान ने विदेशी फल का खेती कर महीने का लाखों रुपए इनकम करते हैं मैं बात कर रहा हूं ड्रैगन फ्रूट की जिसमें इनकम अच्छा और मेहनत कम है ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में ज्यादा पैसा नहीं लगता है इसी वजह से अब किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं ड्रैगन फ्रूट की खासियत बहुत है जिससे भारत के मार्केट में खूब बिक रहा है ड्रैगन फ्रूट से कैंसर, व ब्लड को पतला होने से रोकता है हार्ड अटैक से संबंधित बीमारी कंट्रोल करता है तमाम ऐसे गुण है जो ड्रैगन फ्रूट में मौजूद है भारत में बहुत कम ऐसे किसान है जो ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं भारत में बिकने वाले ज्यादातर ड्रैगन फ्रूट विदेशों से मंगाया जाता है ।

कैसे करें ड्रैगन फ्रूट की खेती । How to cultivate dragon fruit

किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि किसी भी खेती करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लेना जरूरी है क्योंकि किसी भी फसल के बारे में अच्छी से जानकारी रहेगी तभी उससे ज्यादा पैदावार उगाया जा सकता है ड्रैगन फ्रूट विदेशी फ्रूट है जिसके बारे में भारत के किसानों को बहुत कुछ जानकारी नहीं है लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि ड्रैगन फ्रूट की खेती में कितना खर्च लगेगा कितना मुनाफा होगा क्या नुकसान है कैसे होती है ड्रैगन फ्रूट की खेती कहां बेचा जाता है सब कुछ आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे मिल जाएगा। ।

ड्रैगन फ्रूट के लिए दोमट बालूई मिट्टी काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि ड्रैगन फ्रूट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है ड्रैगन फ्रूट को ऐसी जगह लगाया जाता है जहां पानी नहीं लगता हो अगर बारिश हो तो पानी तुरंत सूख जाए इसी वजह से बलुई मिट्टी पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाती है ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए गोबर की खाद सबसे उपयुक्त माना जाता है ।

ड्रैगन फ्रूट की बीज कहां से मिलेगी । Where to get dragon fruit seeds

किसान भाइयों आपको बता दें ड्रैगन फ्रूट की खेती बेहद आसान है क्योंकि यह गर्म वातावरण में पैदा होने वाला एक महंगा फल है लेकिन इसकी बीच आपको अच्छे विश्वास नी बीज की दुकान या नर्सरी से खरीदनी चाहिए खास बात यह है कि ड्रैगन फ्रूट की बीज से भी खेती किया जा सकता है और इसके पौधा को रोप कर भी खेती किया जा सकता है अगर आप बीज से खेती करते हैं तो ड्रैगन फ्रूट को फल देने में लंबा समय लगता है कम से कम 4 वर्ष वहीं अगर आप इसकी रोपाई करते हैं तो 2 वर्षों में ड्रैगन फ्रूट फल देना शुरू कर देता है ।

ड्रैगन फ्रूट की रोपाई कैसे करें ।How to Plant Dragon Fruit

ड्रैगन फ्रूट की रोपाई करते समय विशेष बातों का ध्यान रखनी चाहिए सबसे पहले बलुई मिट्टी पर रोपाई करना चाहिए एक ड्रैगन फ्रूट से दूसरे ड्रैगन फ्रूट की दूरी 2 से 3 मीटर होनी चाहिए जिससे ड्रैगन फ्रूट को फैलने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह मिलेगा ।

ड्रैगन फ्रूट की सिंचाई कैसे करें । How to Irrigate Dragon Fruit

ड्रैगन फ्रूट की सिंचाई बार बार नहीं करना चाहिए क्योंकि ड्रैगन फ्रूट गर्म वातावरण में रहने वाला यह फल है जो 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में आराम से फल दे सकता है ड्रैगन फ्रूट की सिंचाई के लिए समय के अनुरूप करना चाहिए अगर गर्मियों का समय है तो हफ्ता में एक बार सिंचाई करनी चाहिए ठंडी का मौसम चल रहा है तो 1 महीने पर एक बार आपको ड्रैगन फ्रूट की सिंचाई करनी चाहिए ड्रैगन फ्रूट को देसी खाद गोबर की खाद देनी चाहिए ।

कितने प्रकार के होते हैं ड्रैगन फ्रूट । How many types of dragon fruit are there

ड्रैगन फ्रूट की आनेको प्रजाति मार्केट में उपलब्ध है लेकिन भारत के ज्यादातर किसान 3 प्रजाति के ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं एक ऐसा ड्रैगन फ्रूट होता है जो ऊपर से लाल होता है और अंदर का गुदा वाइट होता है दूसरा गुलाबी कलर होता है और अंदर लाल होता है जो बेहद मीठा होता है तीसरा भूरा कलर का होता है।

ड्रैगन फ्रूट में कौन सी बीमारी लगती है । Which disease is found in dragon fruit?

किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि उनके द्वारा लगाए हुए फसल को बीमारियों से बचाना तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि ड्रैगन फ्रूट को कौन सी बीमारी होती है ड्रैगन फ्रूट में ज्यादातर चिटी लग जाती है जिस वजह से सूख जाता है ड्रैगन फ्रूट में ज्यादा बीमारी नहीं लगती है वही ड्रैगन फ्रूट को समय-समय पर पानी खाद देना भी आवश्यक होता है ।

कितने दिन में ड्रैगन फ्रूट फल दे देता है । In how many days does dragon fruit bear fruit?

ड्रैगन फ्रूट को फल देने में 2 से 4 साल का वक्त लगता है अगर किसान ड्रैगन फ्रूट की रोपाई करता है तो 2 साल में फल देता है अगर ड्रैगन फ्रूट की बीज किसान लगाते हैं तो 4 साल में फल देगा लेकिन ड्रेगन फ्रूट के फल काफी लाभदायक होते हैं मीठा होता है ।

ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में कितना खर्च लगेगा । How much will it cost to cultivate dragon fruit

ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में किसान को ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है अगर किसान 1 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो उन्हें 30 से ₹40000 खर्च करना पड़ेगा जिसके बाद अच्छा मुनाफा किसान कमा सकते हैं

ड्रैगन फ्रूट्स से कैसे कमाए । how to earn from dragon fruits

ड्रैगन फ्रूट बेशकीमती फल है जो भी देशों से भारत में आता है लेकिन अब धीरे-धीरे भारत के किसान भी ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चालू कर दिए हैं कुशीनगर में भी एक किसान ने ड्रैगन फ्रूट की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं बात करें ड्रैगन फ्रूट की 1 किलो ड्रैगन फ्रूट की कीमत 500 से 800 होता है अगर किसान प्रतिदिन 10 किलो फ्रूट का उत्पादन करता है तो महीने का 1 लाख से 1 लाख 50 हजार आराम से कमा लेगा ड्रैगन फ्रूट को बेचने की कोई झंझट नहीं है ड्रैगन फ्रूट भारत में बहुत कम उपलब्ध होता है इसी वजह से किसान के खेत से ही व्यापारी ड्रैगन फ्रूट को खरीद ले जाते हैं ।

AD4A