धर्म नगरी गोरखपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको लेकर गोरखपुर के लोग भौचक्का रह गए वही योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र गोरखपुर में इस घटना के होने के बाद पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है । बदलते समय में लोग धन दौलत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं ऐसा ही देखने को मिला पूरा मामला गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र शाहबाजगंज की है यह घटना रात करीब 1:30 पर महिला ने अंजाम दिया अपने ही पति और दो बच्चे को रात में सोते वक्त गला रेत दी ।
गोरखपुर में महिला ने क्यों किया तीन हत्या
शनिवार, रविवार, की रात आरोपी महिला ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पति और सौतेले बच्चों के हत्या के बाद पुलिस को फोन कर रात में महिला ने बताया कि घर में अज्ञात बदमाश घुस गए हैं और पति और बच्चे को मार रहे हैं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस देखा कि कमरे में दो बच्चे और एक पुरुष लहूलुहान पड़े हुए हैं आनन-फानन में पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । गोरखपुर पुलिस के अनुसार महिला ने चाकू से गोदकर और डंडे से मार कर दो बच्चे और अपने पति की हत्या की महिला ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पूछताछ में पूरा मामला सामने आया।
इस वजह से गोरखपुर में महिला ने किया पति और बच्चों की हत्या
महिला से जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तो महिला पुलिस को बार-बार गुमराह कर रही थी झूठ बोल रही थी लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो महिला ने सारा राज उगल दिया महिला ने बताया पति अवधेश पहली पत्नी के बेटे आर्यन और आरो को अपना पूरा प्रॉपर्टी देने के लिए बार-बार कर रहे थे जबकि मेरे पहले पति से हुई बेटी को संपत्ति से बेदखल करने की बात करते थे इसी बात से नाराज होकर मैंने अवधेश और उनके दोनों लड़कों को जान से मार दिया ताकि संपत्ति मेरे नाम हो जाए। जिसके बाद गोरखपुर पुलिस ने पति और सौतेले बेटे की चाकू से गोदकर हत्या करने वाली महिला को हत्या के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है घटना में इस्तेमाल होने वाले चाकू व डंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है ।