Gulmarg: बर्फ के चादर से ढाका धरती का स्वर्ग गुलमर्ग लाखों में पहुंच रहे हैं सैलानी

जम्मू कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है यही वजह है कि ऑपरेटर जम्मू कश्मीर के तरफ जाने लगे वहीं जम्मू कश्मीर में खूबसूरत गुलमर्ग अब सैलानियों से भर गया है क्योंकि बर्फबारी होने लगी है।

भारत में किसी भी चीज की कमी नहीं है भारत की धरती पर आप हर मौसम का मजा ले सकते हैं चाहे वह पहाड़ की खूबसूरत वह दिया हो या मैदानी भाग हो या राजस्थान हो समुंदर हो भारत में आपको हर तरह का मौसम देखने को मिल जाता है वहीं धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में इन दिनों बर्फबारी हो रही है जिस वजह से यहां पर सैलानी खूब जा रहे हैं आईए जानते हैं गुलमर्ग के बारे में जहां सैलानियों अब पहुंच रहे हैं क्या है खास।

श्रीनगर और जम्मू में पर्यटक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट गई है क्योंकि घाटी सफेद चादर से भर गई है और पर्यटक भी यह नजारा देखकर गदगद है क्योंकि अधिकतर लोग जम्मू और कश्मीर में बर्फबारी देखने जाते हैं बर्फ के साथ खेलने जाते हैं जिस वजह से सोमवार को हुई हिम्मत से सुन मार्ग गुलमर्ग अब पर्यटकों से गुलजार हो गया है यहां देश भर से पर्यटक पहुंचते हैं यहां तक की विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं यही वजह है कि अब स्थानीय लोगों में खुशी है क्योंकि पर्यटक से उन्हें अच्छा इनकम होता है यही वजह है कि गुलमर्ग सोनमर्ग जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है कश्मीर के अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हुई है श्रीनगर जिले में भी ऊंची चोटियों पर हल्की हिमपात हुई है वही किश्तवाड़ के पहाड़ों पर भी बर्फ गिरी है जिससे अनंतनाग किश्तवाड़ मार्ग बंद हो गया है राजौरी पूंछ के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड पर बर्फ जमी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी हुई है लेकिन जितना होना चाहिए उतना नहीं हुआ है इस समय घाटी में अच्छा खासा बर्फबारी हो जाती थी लेकिन इस बार कुछ कमी देखी गई है लेकिन सोमवार को हुई बर्फबारी की वजह से अब देश भर से पर्यटक श्रीनगर के तरफ जाने लगे हैं।

कैसे पहुंचे गुलमर्ग कितना लगेगा खर्च

गुलमर्ग तक आपको पहुंचने के लिए कम से कम ₹3000 खर्च करने पड़ेंगे गुलमर्ग के नजदीकी रेलवे स्टेशन है जम्मू, कटरा रेलवे स्टेशन, उधमपुर रेलवे स्टेशन इन तीनों रेलवे स्टेशन से आप श्रीनगर जा सकते हैं जम्मू रेलवे स्टेशन से श्रीनगर की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है, कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर की दूरी 222 किलोमीटर है, उधमपुर रेलवे स्टेशन से श्रीनगर की दूरी 185 किलोमीटर है, यहां से आप बस या शेयर टैक्सी से आप श्रीनगर तक जा सकते हैं बस का किराया आपको ₹700 से ₹800 देना पड़ेगा वही शेयर टैक्सी में जाते हैं आप एक सीट की कीमत 1000 से ₹1200 आपको देना पड़ेगा अगर आपको श्रीनगर तक टैक्सी बस नहीं मिलती है तो आपको यहां के लिए बस पकड़ना होगा।

आप इन तीनों स्टेशन से बनिहाल के लिए टैक्सी या बस पकड़ सकते हैं जो आसानी से आपको उपलब्ध हो जाएगा बनिहाल से आप लोकल ट्रेन में बैठकर श्रीनगर जा सकते हैं जिसका किराया मात्र 45 रुपए है अगर आप ट्रेन से नहीं जाना चाहते हैं तो टैक्सी से भी जा सकते हैं जिसका किराया ₹300 से ₹500 के बीच में लगता है श्रीनगर पहुंचने के बाद गुलमर्ग की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है यहां से आप ऑटो प्राइवेट टैक्सी से गुलमर्ग तक पहुंच जाएंगे।

श्रीनगर में कैसे बुक करें होटल कितना होगा कीमत

अगर आप श्रीनगर गुलमर्ग सोनमर्ग घूमने जा रहे हैं तो आपको होटल काफी महंगे मिलेंगे लेकिन श्रीनगर में आप होटल बुक करते हैं तो आपके यहां पर कम कीमत में होटल मिल जाएगा श्रीनगर में आपको 1000 से लेकर 10000 तक का होटल आपको मिल जाएगा अगर यही होटल आप गुलमर्ग में बुक करेंगे तो आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा गुलमर्ग में आपको 5000 से लेकर 50000 तक रुपए का होटल बुक करना पड़ेगा आप अपनी बजट के हिसाब से बुक कर सकते हैं।

यहां पहुंचने के बाद आप सोनमार्ग भी जा सकते हैं जो सफेद चादर से ढकी हुई है देखने में ऐसा लग रहा है की प्रकृति चांदी से घाटी को ढक दिया हो, जम्मू कश्मीर अगर आप जाने का प्लान बना रहे हैं तो रखना होगा इतना पैसा।

जम्मू कश्मीर घूमने के लिए लगेंगे कितने पैसे

अगर आप जम्मू कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो आपको कम से कम ₹30000 खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि ट्रेन से लेकर जम्मू कश्मीर के होटल भाड़ा तक खाने-पीने तक की खर्च आपको लगभग ₹30000 आ आजाएगी अगर आप क्या प्लान से जाते हैं तो आपको और भी खर्च करना पड़ेगा दिल्ली मुंबई या अन्य एयरपोर्ट से आप सीधे श्रीनगर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं जहां से आप गुलमर्ग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यहां घूम सकते हैं।

गुलमर्ग के अलावा जम्मू कश्मीर में कुछ ऐसे भी टूरिस्ट पैलेस है जो देखने लोग खूब जाते हैं वहीं भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर भी आप घूम सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको परमिशन लेना पड़ेगा इसके बाद आप भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर भी जा सकते हैं

AD4A