उत्तर प्रदेश की गाजीपुर रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण कर एक नया लुक की तैयारी चल रही है आपको बता दें कि भारतीय रेल की ओर से स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को नियंत्रण बढ़ाने की बात कर रही है और वही इस को सुचारू रूप से चलने के लिए ट्रैफिक प्रबंधन रोड और अंडर पास आदि के निर्माण तेजी से करवाए जा रहे हैं
इसी क्रम में गाजीपुर के रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण निर्माणधीन योजनाओं के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे पूर्वोत्तर रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन 16.63 करोड़ की लागत से पुनर विकास का शिलान्यास पीएम की ओर से किया जाना है
पूर्वोत्तर रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 2.50 करोड़ की लागत से गाजीपुर सिटी स्टेशन पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाली यात्रियों के पाथवे का निर्माण कराया जाएगा इसके अलावा 1.60 करोड़ की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक बनाया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि 25 लाख की लागत से पोर्च का निर्माण कराया जाएगा 50 लाख की लागत से आगमन प्रस्थान भवन और नई दो पहिया तीन पहिया चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि 4.71 करोड़ की लागत से प्लेटफार्म की उच्चीकरण सरफेस में सुधार प्लेटफार्म पर सेड और फाल्स सीलिंग का कार्य प्रस्तावित है
यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जाएगा 1.50करोड़ की लागत से अन्य सौंदर्य करण कराए जाएंगे 92लाख के लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड डिजिटल क्लॉक ऑटो अनाउंसमेंट और अनारक्षित और आरक्षित टिकट काउंटरों में सुधार किया जाएगा वहीं 1.78 करोड़ की लागत स्टेशन पर हाई मास्त एचडी पैनल ट्रांसफार्मर साइनज लाइटिंग पंखे की व्यवस्था कराई जाएगी
इसके साथ गाजीपुर सिटी स्टेशन के नजदीक पड़ने वाले समपार फाटको पर ओवरब्रिज अंडरपास का निर्माण भी प्रस्तावित है इनमें औडिहार कला शेखपुरा रोड, खालिसपुर कठवा मोड रोड ,जलालाबाद दुल्लापुर रोड, रघुवरगंज बनवा ढाला, गाजीपुर औडिहार स्टेशन ढाल पर रोड ओवरब्रिज या अंडरपास का शिलान्यास किया जाएगा पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 32 रेलवे स्टेशनों को पुनर विकास में 31 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास और एक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होना है इन 32 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 25 और बिहार के 5 और उत्तराखंड की दो स्टेशन शामिल है