अमेजन जंगल के खतरनाक रहस्यों का सबूत जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे Evidence of dangerous routes in the Amazon jungle that will blow your mind

भले ही इंसानों ने आज इतना विकास कर लिया है कि दूसरे प्लेनेट पर घर बनाने मे जुटे है लेकिन धरती पर अभी भी ऐसे रहस्य हैं जिन से पर्दा उठना भी भी बाकी है अमेजॉन जंगल भी इस लिस्ट में शामिल है इतना विशाल है उससे कहीं अधिक अपनी भीतर रहस्य को समेटे हुए हैं हालांकि वैज्ञानिक कुछ रस्में को दुनिया के सामने पर्दाफाश करने में सफल रहे हैं लेकिन अभी भी कई रहस्य भी ऐसे हैं जिनके बारे में जानना तो बनता है तो चलिए जानते हैं वह कौन से रहस्य हैआठवीं नंबर के रहस्य को जानकर वैज्ञानिकों के होश उड़ गए थे

बोलिंग रिवर Boiling river

अधिकांश नदियों का पानी शीतल होता है जिसे हम पीकर अपनी प्यास को बुझा सकते लेकिन अमेजॉन रिवर के मामले में ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि इस नदी में ठंडा शीतल जल नहीं बल्कि खोलता हुआ पानी बहता है इस पानी का जो औसतन तापमान होता है 86 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और उस जगह पर इसका टेंपरेचर हंड्रेड डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है इसका अंदाजा कुछ इस तरह लगा सकते हैं कि इस पानी में आराम से चाय बनाए जा सकते हैं और अंडे बॉयल किए सकते हैं यही वजह है कि इस नदी को बॉयलिंग नदी कहा जाता है यह नदी अमेजॉन अमेरिका के बेसिंग में स्थित है और इसकी खोज आंतरिज रुजो ने की थी खोलती नदी की लंबाई 6. 4 किलोमीटर है यह 82 फीट चौड़ी है और 20 फीट गहरी है अमेजॉन का पानी 365 दिन और 24 घंटा खोलता रहता है इस नदी का पानी इतना गर्म है कि इसमें हाथ डालने पर वह झूला सकता है और यही नहीं इस में गिरने से किसी की मौत भी हो सकती है अमेजॉन नदी में पाए जाने वाले जीव जंतुओं के लिए मौत की कुआं से कम नहीं है अगर कोई जानवर खोलती नदी में गिर जाता है तो उसके शरीर का मांस इतनी बुरी तरह से झुलस जाता है कि सिर्फ हड़िया ही नजर आती हैं आश्चर्य की बात है कि सर्दी में भी इस नदी का पानी बराबर खोलता रहता है वैज्ञानिकों ने इस नदी के पानी की खोलने का राज बहुत जानने की कोशिश की पर कुछ हाथ नहीं लगा इसके अलावा अभी तक अमेज़न नदी के उद्गम स्थल की सही जानकारी अभी तक किसी को पता नहीं है इस लिहाज से अमेज़न नदी को एक रहस्मयी नदी माना जाता है

मूविंग ट्री Moving tree

अमेजन जंगल में पेड़ पौधों की एक से बढ़कर एक प्रजाति पाई जाती है एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजॉन करीबन 16 हजार पेड़ो कि प्रजातियों और 390 बिलियन पेड़ों का गढ़ है अमेजॉन जंगल लंग्स ऑफ द प्लेनेट भी कहा जाता है प्रतिशत से ज्यादा पुष्कर आता है क्योंकि यह दुनिया को ऑक्सीजन की 20% ज्यादा ऑक्सीजन प्रोड्यूस कराता है इतने विशाल और घने पेड़ है कि जब भी यहां बारिश पड़ती है तो उस पानी को जमीन तक पहुंचने में करीब 10 मिनट का समय लग जाता है इसके अलावा यहां के पेड़ एक दूसरे के कंधों पर इस कदर लदे हुए हैं कि यहां की जमीन को सूरज की रोशनी तक नसीब नहीं होती है यही रीजन है कि इस भयानक और रहस्मयी जंगल में दिन के समय में भी घोर अंधेरा रहता है यहां देखे जाने वाले पेड़ों की सबसे विचित्र और अविश्वसनीय बात यह है यहां के पेड़ इंसानों की तरह चलते फिरते भी हैं दरअसल यहां के पान ट्री अपनी जगह से चलते फिरते रहते हैं जिस तरह सूरज की रोशनी आती है उसी डायरेक्शन में यह पेड़ आगे बढ़ते रहते हैं इसी के साथ ही इस पेड़ की जड़े आगे की ओर बढ़ने लगती हैं बेशक स्पीड की स्पीड काफी स्लो रहती है इस बात में कोई शक नहीं है या अपना स्थान बदलकर होते रहते हैं

स्ट्रेंज बर्ड Strange bird

यह बर्ड इस प्रकार के होते हैं क्यों उनको देखना काफी मुश्किल हो जाता है वह अपना शरीर का आकार पेड़ की तरह ही ढाल लेते हैं इस स्ट्रेन पक्षी को रात में देखना काफी मुश्किल है क्योंकि अपने अपने आपको इतनी चला कि से छिपा लेता है कि सामने वाले को होते हुए भी आप इसे नहीं देख सकते अमेजॉन में पाए जाने वाला यह अनोखा पक्षी अनोखी पेड़ पर घंटों तक एक मुद्रा में बैठा रहता है अपनी आंखों को बहुत ही कम खोलता है ताकि इन्हें कोई पहचान ना सके वैज्ञानिक अभी भी अमेजॉन जंगल में रहने वाले दूसरे अन्य पक्षियों के बारे में खोज में लगे हैं

Poison frog पोसियन फ्रॉग

अमेजन जंगल जितना खौफनाक है उतना ही खतरनाक है यहां पर पाए जाने वाले यह मेंढक हैं क्योंकि इस जंगल में सरवाइव करना बेहद मुश्किल है इसलिए इन मेडिको ने खुद को इतना विकसित कर लिया है अगर इन्हें कोई मारने की कोशिश करता है तो वह खुद-ब-खुद खत्म हो जाता है दरअसल पॉयजन डार्ट फ्रो से फेमस यह मेंढक इतने जहरीले हैं इसे कोई छू भी ले उसकी जान भी जा सकती है दलित की त्वचा में बहुत ही खतरनाक जहर होता है शिकारी जानवर इनसे दूरी बनाए रखते हैं जानकर आपको हैरानी होगी इनके शरीर का कलरफुल पैटर्न इनको जहरीले होने को दर्शाता है इसका मतलब जो मेडक जितना चटकीले रंग का होता है वह उतना ही खतरनाक होता है अगर यह खूबसूरत मेंढक जिसको काट ले उसको लकवा मार सकता है और समय पर इलाज ना मिलने पर मौत भी हो सकती है

Mysterious tribes मिस्टीरियस त्रिविवस

वैसे तो इस जंगल में रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है लेकिन इसके बावजूद कई आदिवासी और जनजातियों के लोग निवास करते हैं इसमें से कुछ जंगल के किनारे पर बसे हैं और शहरी लोगों से आराम से बातचीत कर लेते हैं वहीं दूसरी ओर एक खास जनजाति की लोग बाहरी दुनिया से ताल्लुक रखना पसंद नहीं करते हैं 21वीं सदी के वही लोग आदिमानव वाला जीवन जी रहे हैं यह जानवरों को मारकर खाना पसंद करते हैं और पेड़ पौधों से ही अपने कपड़ों को तैयार करते हैं अगर कोई इनसे मिलने की कोशिश करें तो यह उन्हें मार देते हैं क्योंकि इन्हें अपने जंगल की दुनिया में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी कतई बर्दाश्त नहीं है इनकी तस्वीर काफी सावधानी और छिपकली गई हैं कोई भी ऐमेज़ॉन के इस खास जनजाति के बारे में ठीक नहीं जा सका है इसलिए यह लोग दुनिया के किसी रहस्य से कम नहीं है

Dangerous insects डेंजरस इंसेक्ट

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर अमेजॉन के कीड़े मकोड़े कि कुछ कम खतरनाक नहीं है एक बार के लिए यहां के जंगली जानवरों से आप अपनी जान बचा सकते हैं मगर यहां पर पाए जाने वाले जहरीले कीड़ों से बचना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यहां साधारण टाइप के कीड़े मकोड़े नहीं हैं यहां की चीटियां कोई नार्मल चींटी नहीं है बल्कि चलती फिरती प्लेट हैं अगर यह किसी को डंक मार दे तो वह किसी गैर से कम नहीं होता जब यह चीटियां काटती हैं तब ऐसा महसूस होता है मानव जैसे किसी ने गोली मार दी हो यही कारण है कि इन चीटियों बुलेट एंड कहते हैं लगे हाथ यहां पाए जाने वाले बड़े खतरनाक मकड़ियों के बारे में जान लेते हैं आपको बता दें अमेजॉन जंगल में 3000 से अधिक मकड़ियों की प्रजाति पाई जाती हैं और इनमें से अधिकतम जहरीली होती हैं टेराम टूल्स के बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे यह इतनी खतरनाक मकड़ी होते हैं अगर यह किसी को काट ले तो उसे ठीक होने में कई दिन लग जाते हैं क्योंकि यह मकड़ी बहुत जहरीली होती है काफी मात्रा में जहर छोड़ती है अपने शरीर के बालों को इतनी जानलेवा तरीकों से कि इसका इस्तेमाल करती है इसका बार किसी धीर से कम नहीं होता है अगर यह भूल से भी आंखों में लग जाए तो आंखें बुरी तरह जख्मी हो जाती है

जॉइंट स्नेक Giant snake

सांप अपने आप में काफी खतरनाक होते हैं और ऐमेज़ॉन जंगल में सांपों की बात करें तो यहां एक से बढ़कर एक खतरनाक और जहरीले सांप पाए जाते हैं अमेजॉन में सांपों की तकरीबन 70 प्रजातियां रहती हैं यही एनाकोंडा जैसे विशालकाय सांप घूमता फिरता है यह सांप 30 फुट जितना लंबा होता है लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस जंगल के आसपास रहने वाले लोगों का दावा है कि यहां एनाकोंडा से भी बड़ा सांप रहता है इन लोगों का कहना है वह साफ करीब 160 फुट लंबा है और उसका मुंह 6 फुट लंबा था हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अभी तक वैज्ञानिक अमेजॉन जंगल के रहस्य को पूरी तरह से सुलझा नहीं पाई

मिस्टीरियस जिओलीगफ्हास Mysterious Geoglyphs

अमेजॉन जंगल दुनिया का सबसे बड़ा रेनफॉरेस्ट माना जाता है यह वर्षा वन नॉर्थ वेस्टर्न ब्राजील का अधिकांश हिस्सा कवर करता है और लगभग 6 पॉइंट 7 मिलीयन के करीब किलो मीटर स्क्वायर तक फैला है कहते हैं कि अगर अमेजॉन कोई देश होता तो यह कार में यह नौवें स्थान पर होता जंगल की सीमाएं 9 देशों को छूती हैं ब्राजील पेरू कोलंबिया वेनेजुएला एक्वा डोर गुयाना सूरीनेम बोलीविया फ्रेंच गुयाना का नाम शामिल है एक बार जब वैज्ञानिकों ने ड्रोन के माध्यम से इस जंगल के कुछ 10 जानने की कोशिश की तो उन्हें कुछ ऐसा दिखा जिसे देखकर उनका सिर चकरा गया दरअसल यहां कुछ अटपटी आकृतियां देखने को मिली जो करीब करीब 2000 साल पुरानी बताई जा रही है अधिकांश आकृतियां सर्कल और स्क्वायर सेफ में थी यहां एक दो नहीं बल्कि 4:30 सौ अजीब सी आकृतियां देखने को मिली जियोग्राफीसास नाम दिया गया सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यहां इंसानो की काफी कम आवाज आई है ऐसे में सोचने वाली बात है कि इन मानव निर्मित संरचनाओं को कब किसने और क्यों बनाया होगा यह अमेज़न जंगल के कुछ ऐसी रात में और अनोखी बातें थी जिन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है आज भी वैज्ञानिक पूरे अमेजॉन जंगल के बारे में जानकारी नहीं जुटा सके हैं इसलिए यह जंगल हमेशा कोतवाल का विषय बना रहता है

AD4A