काशी के नमो घाट से मात्र 40 मिनट में पहुंचेंगे अयोध्या सरकार ने लगाई हेलीकॉप्टर

अब काशी के नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है नमो घाट से अयोध्या जाने में मात्र 40 मिनट लगेगा काशी में विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं जिनका ध्यान में रखते हुए अब काशी के नमो घाट से हेलीपैड के जरिए अयोध्या मात्र 40 मिनट में पहुचा जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी लगातार बदल रहा है काशी और अयोध्या को एक साथ जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं जिसे काशी और अयोध्या को एक नई पहचान मिला है जहां अयोध्या में एयरपोर्ट का शुभारंभ होना है और राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है उससे पहले अयोध्या और काशी के बीच में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगा।

हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से काशी और अयोध्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि जो पर्यटक काशी से अयोध्या जाना चाहता है उन्हें अब रेल मार्ग या रोड मार्ग से नहीं जाना पड़ेगा सीधे वह हेलीकॉप्टर से जा सकते हैं जिसमें समय बचेगी और रामलाल का दर्शन भी हो जाएगा काशी भोलेनाथ की नगरी और अयोध्या श्री राम के नगरी यही वजह है कि इन दोनों तीर्थ स्थलों पर तेजी से विकास कार्य किया जा रहे हैं।

अभी तक किराया नहीं फाइनल हो पाया है कि काशी से अयोध्या जाने तक हेलीकॉप्टर से कितना पैसे लगेंगे लेकिन यह जरूर बताया जा रहा है कि काशी से अयोध्या जाने में 40 मिनट का समय लगेगा अब आने वाले समय में सब कुछ सामने आ जाएगा कि अयोध्या और काशी के बीच में चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा में कितने किराया लगेगा।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×