Deoria News: देवरिया हृदय रोग से गंभीर रुप से बीमार युवती के इलाज हेतु दो लाख रुपए का चेक कराया उपलब्ध

नगर पंचायत हेतिमपुर निवासी राजेश कुमार वर्मा अपनी पुत्री रेनू वर्मा के हृदय रोग से पीड़ित होने के कारण उसके इलाज हेतु सहयोग की अनुरोध के साथ जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से मिले व बताये कि मेरी पुत्री के हृदय में चिकित्सको ने वाल्ब लगाये जाने के लिये संस्तुति किये है,

जो गंभीर रुप से अस्वस्थ है और इलाज अर्थाभाव के कारण हो नही पा रहा है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने श्री वर्मा के इस समस्या पर अत्यन्त ही संवेदनात्मक रुप से सहानुभूतिपूर्वक विचार किया और इन्हे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मानवीय पहल की।


जिलाधिकारी ने भुजौली कालोनी निवासी विजय राय समाज सेवी से रेनू वर्मा के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग किये जाने की अपील की। जिलाधिकारी के इस पहल पर विजय राय ने दो लाख रुपए का चेक रेनू वर्मा के इलाज हेतु दिया, जिसे जिलाधिकारी एवं विजय राय ने संयुक्त रुप में कलक्ट्रेट अवस्थित जिलाधिकारी कक्ष में राजेश कुमार वर्मा को अपने हाथो प्रदान किया तथा बीमार श्री वर्मा की पुत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी किये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी बीमार के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग किया जाना अत्यन्त ही पुनीत कार्य है।


बीमार युवती के पिता राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की संवेदनशीलता व पहल अत्यन्त ही सराहनीय है। इससे मेरी पुत्री के इलाज में काफी सहयोग मिलेगा तथा उसके हार्ट का आपरेशन भी शीघ्रता से करा सकूंगा।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन्न द्विवेदी, बीमार चल रही रेनू वर्मा के भाई पवन वर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments