spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Gopalgang Airport:जल्द शुरू होगा गोपालगंज एयरपोर्ट से उड़ान

गोपालगंज और पूर्णिया में जल्द शुरू हो सकता है हवाई यात्रा जिसको लेकर बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है वही बिहार सरकार ने नगर विमान मंत्रालय से उड़ान 5 में शामिल करने का आगरा किया गया था जिसे मंजूर कर लिया गया है ,

एयरलाइंस कंपनियों के साथ बोली लगाई जाएगी फाइनल होने के बाद गोपालगंज और पूर्णिया से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी हवाई यात्रा शुरू होने से लाखों लोगों को सुविधा होगी हवाई यात्रा शुरू होने से गोपालगंज सिवान आदि जनपदों के लोगों को काफी सुविधा होगा वर्तमान में गोपालगंज से सटे कुशीनगर जनपद में यात्रा सुविधा उपलब्ध है जहां से यात्री देश के विभिन्न कोनों में हवाई यात्रा कर सकते हैं गोपालगंज जिले के लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के सामने यह मांग किया था कि गोपालगंज एयरपोर्ट की मरम्मत कराए जाएं और यहां से हवाई यात्रा शुरू किया जाए जिसे बिहार सरकार के सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दिया है अब जल्द ही यहां से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगा जिसे गोपालगंज के लोगों को मुंबई दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाने के लिए घंटों का सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा,

बिहार के इन जिलों में भी है एयरपोर्ट जहां से उड़ सकती है 20 सीटर विमान

बिहार राज्य में एयरपोर्ट की कमी नहीं है बस उसे सरकार के द्वारा उसे मरम्मत कर उड़ने योग्य बनाना है वही बात की जाए तो बिहार के 1 दर्जन से अधिक जिलों में एयर स्ट्रिप है कटिहार, सहरसा ,मधेपुरा ,किशनगंज ,बेगूसराय ,बेतिया ,भागलपुर ,बिहार शरीफ ,बक्सर ,छपरा ,फारबिसगंज, हथुआ, बिहटा, जहानाबाद, जोगबनी, मधुबनी ,मोतिहारी ,रक्सौल, बाल्मीकि नगर, इन जगहों पर एयरट्रीप की सुविधा उपलब्ध है इसमें कुछ को छोड़ अधिकांश स्थानों पर रणबीर की सुविधा भी है यहां पर 20 सीटर छोटे विमान को उतारा जा सकता है

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×