शैक्षिक अभियान जिज्ञासा और VGI ग्रुप ने मिलकर शुरू किया सहयोग कार्यक्रम**
देवरिया।
जनपद में युवाओं के शैक्षिक सशक्तिकरण को नई दिशा देने के उद्देश्य से शैक्षिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ‘शैक्षिक अभियान जिज्ञासा’ (NGO) और VGI Group, विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, गौतम बुद्ध नगर के बीच महत्वपूर्ण सहयोग की शुरुआत की गई। दोनों संस्थानों ने एक साथ मिलकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और तकनीकी शिक्षा को सुलभ बनाने का संकल्प लिया है।

बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने बताया कि देवरिया जनपद के सभी छात्र-छात्राओं को विशेष छूट प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं, शिक्षा से जुड़े परिवारों के बच्चों को भी अतिरिक्त रियायत दी जाएगी ताकि आर्थिक बाधाएँ प्रतिभाओं के मार्ग में अवरोध न बनें। संस्थान का उद्देश्य है कि जिले के अधिक से अधिक युवा आधुनिक शिक्षा प्राप्त करें और अध्ययन पूर्ण करने के बाद बेहतर रोजगार अवसर हासिल कर सकें।
संस्था की ओर से यह भी बताया गया कि देवरिया के विद्यार्थियों के लिए रहने की व्यवस्था (Hostel सुविधा) भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे बाहर जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को आर्थिक और व्यवस्थागत सहयोग मिल सके।
कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि छात्रों को नई शिक्षा नीति (NEP), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तथा अन्य नवीन पाठ्यक्रमों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा करियर काउंसिलिंग के माध्यम से दी जाएगी। इससे उन्हें बदलती दुनिया के अनुरूप अपनी दिशा तय करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विकास मिश्रा, एडमिशन मैनेजर, VGI Group ने संस्थान, पाठ्यक्रमों और भविष्य की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि VGI Group का उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं तक उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी और प्रोफेशनल शिक्षा पहुँचाना है।
कार्यक्रम में शैक्षिक अभियान जिज्ञासा के पदाधिकारी—संस्थापक अध्यक्ष प्रो. राम प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, संगठन मंत्री श्री प्रिंस तिवारी, जनसंपर्क मंत्री डॉ. विजय मणि त्रिपाठी, श्री सुनील कुमार राय, तथा श्री बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
देवरिया डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर एवं एक्स आर्मी ऑफिसर श्री अभिनव तिवारी ने कहा कि युवाओं को सशक्त, अनुशासित और ऊर्जावान बनाने में वे हरसंभव सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और प्रशिक्षण का मजबूत आधार ही राष्ट्र निर्माण का आधार है।
अंत में, देवरिया के शैक्षिक विकास का संकल्प दोहराते हुए प्रोफेसर राम प्रसाद तिवारी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।


