देश में बढ़ती बेरोजगारी बीमारी का रूप ले लिया है गांव से लेकर शहर तक एक ही नजारा देखने को मिल रहा है हर कोई महंगाई और बेरोजगारी को कोस रहे हैं इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं महंगाई और बेरोजगारी से हटकर पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं इनमें से अगर आप भी हैं तो आपके लिए पूरा आर्टिकल है । क्योंकि पैसा कमाना आज के युग में सबसे बड़ी चुनौती है दुनिया में कोई भी बिजनेस कर लीजिए उसमें कंपटीशन मिलेगा लेकिन मुर्गी फार्म खोलने के बाद आपको ग्राहक के पास नहीं जाना है ग्राहक आपके पास आएंगे साथ में मुर्गी फार्म खोलने वाले लोगों को सरकार भी मदद करती है।
उत्तर प्रदेश में मुर्गी फार्म खोलने वाले लोगों के लिए क्या है नियम What are the rules for people opening chicken farm in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश सरकार कुक्कुट पालन को बढ़ावा देने के लिए पक्षी पालन करने वाले लोगों के लिए सस्ते दर पर लोन देती है जिसमें सब्सिडी भी मिलता है अगर आप भी मुर्गी पालन बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है सरकार दे रही है एक करोड़ 60 लाख का लोन ।
मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे अप्लाई करें How to apply loan for poultry farming
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पक्षी पालन करने के लिए एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है कुक्कुट पालन अनुदान योजना के तहत 30 हजार पक्षी पालने यूनिट और 10 हजार पक्षियों की कमर्शियल यूनिट बनाने के लिए लोन दे रही है 10 हजार पक्षियों पालने के लिए 70 लाख रुपए खर्च लगते हैं जिसमें केवल 21 लाख रुपए मुर्गी पालन करने वाले व्यक्ति को लगाना पड़ेगा 49 लाख रुपए बैंक कर्ज देगा ।
30,000 पक्षी पालन की यूनिट बनाने के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत लगती है जिसमें पालन करने वाले को 54 लाख अपने पास से लगाना पड़ेगा और एक करोड़ 6 लाख लोन पास कराना होगा ।
मुर्गी पालन लोन पर क्या लगेगा डॉक्यूमेंट What will be the document for poultry loan
सबसे पहले आपको अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवा लेनी है आप कहां मुर्गी फार्म खोलने वाले हैं कितना मुर्गी पालेंगे इसकी सारी जानकारी के लिए एक फाइल बनानी है जिसके बाद उस बेसिक डॉक्यूमेंट लगेंगे जो आपके पास उपलब्ध है जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट लगेंगे , इसके बाद आपको एक एड्रेस प्रूफ जैसे राशन कार्ड बिजली बिल टेलीफोन बिल पानी बिल लीज एग्रीमेंट आदि लगेगा और अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट की फोटो काफी अवश्य लगाएं जिसके बाद आपका लोन पास हो जाएगा ।
मुर्गी पालन करने के लिए कैसे बनवाएं घर How to make a house for poultry farming
मुर्गी पालन रिहायशी इलाका से दूर बनाएं जहां पानी ना लगती हो गाड़ियों के आने जाने की पर्याप्त सुविधा हो चारों तरफ से हवा लगे धूप के धूप भी लिया जा सके मुर्गी के लिए जो घर बनाएं जमीन से 10 से 12 फीट ऊपर बनाएं जिससे बारिश के पानी से दिक्कत ना हो सांप मुंह नेवला बिल्ली जैसे जानवरों से मुर्गी सेफ रहेंगी नीचे का अर्थ को फर्ज कराएं छत और दीवार पूरी तरह से मजबूत बनवाएं
मुर्गी पालन संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप सरकार के इस वेबसाइट पर जा सकते हैं http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en /