spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए जाए उत्तराखंड नेपाल को हमेशा के लिए भूल जाएंगे

उत्तर प्रदेश से खंडित हुआ उत्तराखंड में घूमने के लिए अनेकों ऐसे जगह है जहां आप घूमते घूमते अपने आप को ही भूल जाएंगे खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और गर्मियों में ठंडी का मजा लेने के लिए आप उत्तराखंड में जा सकते हैं उत्तराखंड में एक बार जाने के बाद आप नेपाल घूमने जाना बंद कर देंगे।

भारत में दुनिया के सभी सुख सुविधा उपलब्ध है लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो मोटे रकम खर्च कर दूसरे देश में घूमने जाते हैं लेकिन भारत में वह नहीं घूम पाते हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं उत्तराखंड में कुछ ऐसे घूमने वाले जगह के बारे में जो धरती का स्वर्ग कहलाता है उत्तराखंड कहा जाता है देवों की नगरी है लेकिन यहां स्वर्ग भी बसता है, उत्तराखंड में गर्मियों के समय में आप मस्त ठंड का आनंद ले सकते हैं यही वजह है हर वर्ष लाखों विदेशी पर्यटक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आते हैं उत्तराखंड में अधिकतर लोग ऋषिकेश हरिद्वार देहरादून केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर घूमने जाते हैं लेकिन मैं आज इन धार्मिक स्थलों का बात नहीं करूंगा गर्मियों में घूमने के लिए कुछ ठंडा जगह के बारे में मैं बताऊंगा।

अगर आप पूरे फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए उत्तराखंड सबसे बेहतर जगह है, जहां दुनिया के स्वर्ग है उत्तराखंड कहा जाता है देवों की नगरी अगर आप गर्मियों में ठंड का मजा लेना चाहते हैं तो दुनिया भर में प्रसिद्ध नैनीताल आप जा सकते हैं।

नैनीताल के बाद आप सतताल , घूमने जा सकते हैं खास बात यह है कि यह नैनीताल से मात्र 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बहुत यह खूबसूरत झील है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इस झील में जाने के लिए भीमताल से मुख्य मार्ग भीमताल से सतताल की दूरी केवल चार की में आजकल यहां के लिए एक दूसरा मार्ग गांव से भी जाने लगा है जो माहरा गांव से जाता है यहां आप बोटिंग कभी मजा ले सकते हैं इस ताल में बिल्कुल भी भीड़ नहीं रहती है जहां नैनीताल के मुकाबले यहां एकदम शांति वातावरण और स्वच्छ रहता है जहां पर्यटक बहुत कम पहुंचते हैं जिस वजह से यह परिवार और फैमिली के लिए एकदम मस्त जगह है।

अगर आप उत्तराखंड में जाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करना चाहते हैं एकदम शांति से पहाड़ी के बीच में तो आपके लिए श्री महादेशवारा मंदिर बिल्कुल अच्छा जगह है जहां यह मंदिर पहाड़ों के बीच में स्थित है यह मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय के एक गांव गौंडर में स्थित है यह मंदिर 3497 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। आप चंबा भी जा सकते हैं चंबा दुनिया भर में प्रसिद्ध है यहां पर बर्फीली पहाड़ देखने को मिलेगा अगर आप पहाड़ों पर घूमने की शौकीन है तो एकदम क्लीन और साफ पहाड़ यहां आपको देखने को मिलेगा जहां बर्फ भी जमी रहती है खास बात यह है कि यहां भी पर्यटको की संख्या बहुत कम रहती है।

अगर आप वॉटरफॉल देखना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल जाना चाहिए यहां खूबसूरत झरना आपका इंतजार कर रहा है जहां कम पर्यटक के बीच आप पूरे परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं या खूबसूरत झरना जब पहाड़ों से नीचे पानी गिरता है तो ऐसा प्रतीत होता है कि कोई मधुर संगीत गा रहा हो इसी वजह से यह काफी प्रसिद्ध है।

अगर आप रंग बिरंगी फूलों के बीच में पल बिताना चाहते हैं तो आपके लिए फूलों की घाटी सबसे बेहतर है यहां रंग बिरंगी फूल आपका इंतजार कर रही है खूबसूरत तितलियां और कई प्रजाति के फूल अपने खुशबू के साथ आपका इंतजार कर रहा है खास बात यह है कि यह फूलों की घाटी गढ़वाल में ही है।

बाकी उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल यमुनोत्री, बद्रीनाथ मंदिर,गुप्तकाशी, जोशी मठ, श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, रुद्रप्रयाग, पंतनगर, गंगोत्री, नेशनल पार्क, चमोली, लक्ष्मण झूला, गंगोत्री मंदिर, केदारताल, देवरिया ताल ,उखीमठ चौपट मार्ग पर स्थित सारी गांव से 3 किलोमिटर की दूरी पर है जो हिमालया में 2,438 मीटर ऊंचाई पर स्थित है जो अपने आप में अनो

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×