spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: छात्रों को मिला सम्मान, विधायक दीपक मिश्रा बोले—सकारात्मक सोच से करें भविष्य निर्माण

बरहज (देवरिया): शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सतरांव में क्षेत्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह आदर्श कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित लक्ष्य कोचिंग सेंटर, सतरांव में आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक दीपक मिश्रा शाका मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा सरस्वती वंदना से किया गया, जिसे चांदनी और संजना ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यालयों में श्री अनन्त इंटर कॉलेज सतरांव, बाबा इंद्रमणि धाम टीकर, जवाहरलाल नेहरू कशीली सतरांव, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज दोहनी बकुची, रघुनाथ सिंह इंटर कॉलेज पैना शामिल हैं। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

सम्मान समारोह में जिले की टॉपर छात्रा प्रीति कुशवाहा, जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट के टॉपर अन्तिमा त्रिपाठी (83.4%), आर्या त्रिपाठी (80.2%), मुरलिका तिवारी (79.8%), दामिनी यादव (79%), प्रियांशी तिवारी (78.2%), अदिति (75.2%), आशिक यादव (73%), सत्यम तिवारी (70%), और आशीष कुशवाहा (69%) को भी सम्मानित किया गया।

हाई स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों में प्रीति कुशवाहा, आंचल यादव (91%), आस्था (89%), नितेश यादव (88%), सौरभ (87%), अनिका चौहान (87%), सुशीला चौहान (84%), सत्यम गुप्ता (84%), रोहित गुप्ता (82%), संजना गोंड (81%), अंजली दुबे (81%), सत्यम चौहान (81%), विशाल यादव (81%), प्रतीक यादव (77%), निखिल (75%), रितेश (72%) और साहिल कुमार (72%) को भी मंच से सम्मान प्राप्त हुआ।

समारोह में विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ-साथ बिहार में शिक्षक के रूप में कार्यरत आनंद वर्मा को भी सम्मानित किया गया। विधायक दीपक मिश्रा शाका ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “हर छात्र को अपने जीवन का लक्ष्य तय कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सफलता की राह कठिन जरूर होती है, लेकिन मेहनत और लगन से सब संभव है। प्रीति कुशवाहा जैसी बेटियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, हम चाहते हैं कि सभी बालिकाएं इसी तरह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से सम्मानित हों।”

उन्होंने संस्था के संचालकों को भी बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा होता है और विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव को उनके शिक्षण कार्य के लिए सराहना दी।

कार्यक्रम के सफल संचालन में सूर्यप्रकाश मिश्रा, शिवम पांडेय और राहुल मल्ल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रविंद्र कुशवाहा, सत्य प्रकाश कुशवाहा, अटल कुमार सिंह, सिंहासन कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुमार दुबे, पुनकेश कुमार, सतेंद्र नाथ उपाध्याय, संजय कुशवाहा, प्रधानाचार्य चंद्रभूषण तिवारी, दीपू जयसवाल, शिवानी सिंह, चांदनी, संजना, काजल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित प्रयास और समाज का सहयोग मिलकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकते हैं।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×