spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: सहकारी समितियों से ऋण प्राप्त करना हुआ आसान, 140 समितियों द्वारा ऋण वितरण हुआ प्रारम्भ

सहकारिता विभाग जनपद देवरिया द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण के लिए बड़ी तैयारी कर ली गयी है। जनपद में विगत वर्ष तक मात्र 35 समितियों द्वारा ही ऋण प्राप्त किये जाने की सुविधा कास्तकारों को प्राप्त थी, जबकि इस वर्ष 105 नयी समितियों की ऋण सीमाए जिला सहकारी बैंक लि० देवरिया द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है, जिससे जनपद की 183 समितियों में से 140 समितियों में ऋण वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है।


इस विषय में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता देवरिया अनूप द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2022-23 में जनपद में सहकारी समितियों द्वारा कुल 05 करोड़ का ऋण वितरण किया गया था, जिससे 600 किसानों को लाभ हुआ था। जबकि वर्तमान वर्ष में 1406 किसानों को अभी तक 14.50 करोड़ का ऋण वितरण किया जा चुका चुका है। सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण के कई लाभ कृषकों को प्राप्त होते है। जहाँ अन्य वाणिज्यिक बैंक समय से अल्पकालीन कृषि ऋण की अदायगी करने पर कास्तकारों से 04 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूल करते है वही सहकारी समितियों मात्र तीन प्रतिशत की दर से ब्याज वसूल करती है।

सहकारी समितियाँ वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में 01 प्रतिशत कम ब्याज दर में कास्तकारों को उनकी जरूरत के मुताबिक अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान करती है। सहकारी समिति से किसानों का कई कृषि कार्यों के लिए जुड़ाव रहता है। मसलन समितियों से कृषकों को खाद-बीज का वितरण होता है। विगत वर्ष तक जनपद की 136 समितियों से उर्वरक का वितरण होता था, इस वर्ष 164 समितियाँ उर्वरक का वितरण कर रही है तथा शीघ्र ही 19 अन्य समितियों से भी उर्वरक वितरण का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।

उर्वरक वितरण के अतिरिक्त समितियों किसानों का धान-गेहूँ तथा अन्य कृषि उपजों का सरकारी दरों पर खरीद करती है तथा जनपद की कई सहकारी समितियाँ सस्ते राशन की दुकानों का संचालन भी करती है, जहाँ सरकारी दरों पर राशन का वितरण होता है। इस तरह से सहकारी समितियों से किसानों का जुड़ाव कई रूप में होता है। इसके अतिरिक्त सहकारी समितियों के सदस्य ही समितियों का बोर्ड बनाते है, जो समितियो का संचालन करता है। सहकारी समितियों किसानों की अपनी संस्था होती है, जो किसानो की सभी तरह की कृषि आवश्यकताओं की पूर्ति करती है।

अभी तक जनपद की कुछ ही सहकारी समितियों द्वारा ऋण वितरण किया जा रहा था, जिससे कृषकों को अपनी कृषि आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ऋण प्राप्त करने में असुविधा होती थी। अब शासन की मंशा के अनुरूप जनपद की 183 समितियों में से 140 समितियों में ऋण वितरण का कार्य प्रारम्भ होने से कास्तकारों को समिति के माध्यम से ही एक छत के नीचे उच्च गुणवत्ता वाले तथा सही दरों वाले खाद-बीज प्राप्त करने, अपनी कृषि उपजों का विक्रय करने के साथ-साथ 03 प्रतिशत के रियायती दर पर कृषि ऋण प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।


सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता देवरिया ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी नजदीकी समिति की सदस्यता ग्रहण करने एवं सहकारी समितियों से रियायतीदरों पर कृषि ऋण प्राप्त करने हेतु स्थानीय समिति सचिव, सहायक विकास अधिकारी (सह०), अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क करें एवं अधिकाधिक संख्या में सहकारी समितियों के सदस्यता ग्रहण करते हुए सहकारी समितियों से वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में रियायती दरों पर कृषि ऋण प्राप्त करें।

समिति की सदस्यता प्राप्त करने अथवा समितियों से ऋण प्राप्त करने में यदि कोई समस्या सामने आती है, तो विकास भवन में कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता में भी सम्पर्क किया जा सकता है। सहकारी समितियों का सदस्य बनने के उपरान्त ही कास्तकारों को समिति से संचालित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना सम्भव होगा। जिन सहकारी समितियों में वर्तमान में ऋण वितरण की सुविधा उपलब्ध नही है, उस क्षेत्र के कास्तकार जिला सहकारी बैंक की शाखा में सीधे सम्पर्क स्थापित करके सहकारी ऋण वितरण का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Popular Articles