WhatsApp Channel Link

Deoria News: जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज भटनी ब्लाक के ग्राम पंचायत नोनापार में ग्राम चौपाल आयोजित |

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज भटनी ब्लाक के ग्राम पंचायत नोनापार में ग्राम चौपाल आयोजित कर शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति परखी एवं ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर उनकी विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

    जिलाधिकारी आज अपराह्न 3 बजे भटनी ब्लाक के ग्राम पंचायत नोनापार पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत में हुए विकास के विषय में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि गांव में कुल 599 परिवार निवास करते हैं, जिनकी आबादी 5,214 है। गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 128, विधवा पेंशन के 34 एवं दिव्यांग पेंशन के 6 लाभार्थी ग्राम में निवास करते हैं। ग्राम स्तर पर 10 स्वयं सहायता समूह गठित हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिया।

 जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान करना है। इसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला जनता के द्वार आया है। डीएम ने ग्रामीणों को एफ़पीओ गठन के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बायोफ्लॉक मत्स्य पालन, बकरी पालन, भीमा प्रजाति के बांस का उत्पादन, मखाना की खेती सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एफपीओ ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर बदलने का सामर्थ्य रखते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से एफपीओ गठन का अनुरोध किया। 

ग्राम चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाए थे, जिनका निरीक्षण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण भी किया।
ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम सीमा पांडेय, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, ग्राम प्रधान दुलारी देवी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

AD4A