देवरिया के गांधी सभागार, विकास भवन में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की मार्च 2025 की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अनिल कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया मौजूद रहे। बैठक में सलेमपुर सांसद के प्रतिनिधि रामप्रकाश यादव, रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी अमित गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक आर.एस. प्रेम, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सूरज शुक्ला, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए.के. वैश्य सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जनपद की वार्षिक ऋण योजना 2024-25 की प्रगति की समीक्षा की गई। बताया गया कि मार्च 2025 तक जनपद में ₹5410.69 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष ₹4893.32 करोड़ का ऋण वितरित किया गया, जो 90.44% की उपलब्धि है। कृषि क्षेत्र में 52.81% और प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में 61.63% की प्रगति को संतोषजनक बताया गया।
हालांकि, ऋण जमानुपात मात्र 41.51% रहा, जो कि राज्य के औसत 59% से काफी कम है। कई बैंकों का प्रदर्शन 40% से भी नीचे रहा। इस पर अध्यक्ष अनिल कुमार ने नाराजगी जताते हुए सभी बैंकों को निर्देशित किया कि वे लक्षित जमानुपात को हर हाल में प्राप्त करें। उन्होंने कृषि, उद्योग और अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में ऋण वितरण बढ़ाने पर जोर दिया ताकि जनपद राज्य के औसत के बराबर पहुँच सके।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल ऋण वितरण में अपेक्षित प्रगति न होने पर भी अध्यक्ष ने असंतोष जताया और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पीएमएफएमई, एक जनपद एक उत्पाद, माटी कला योजना जैसी योजनाओं के तहत ऋण वितरण में भी गति लाने के निर्देश दिए गए।
भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी अमित गुप्ता ने सभी बैंकों को वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन को बढ़ावा देने हेतु “मानिटरेबल एक्शन प्लान” तैयार करने को कहा, साथ ही जनपद में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चलाने का सुझाव भी दिया।
मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बैंकों से सक्रिय सहयोग की अपील की। वहीं, सांसद प्रतिनिधि रामप्रकाश यादव ने “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना” में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक का समापन अग्रणी जिला प्रबंधक आर.एस. प्रेम द्वारा सभी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।