deoria news देवरिया सीडीओ ने किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त एडीओ पंचायत के साथ बैठक

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त एडीओ पंचायत की बैठक गाँधी सभागार देवरिया में ऑपरेशन कायाकल्प के 4 अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स के अन्तर्गत असंतृप्त पैरामीटर्स को संतृप्त कराने चहारदीवारी निर्माण की प्रगति, परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा माह जुलाई 2022 में किये गये निरीक्षण एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत अन्य बिन्दुओं पर बिन्दुवार गहन समीक्षा की गयी । जिसमे बिन्दुवार उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों / सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में माह में आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि विकास क्षेत्र बैतालपुर में 02, भागलपुर 03, भलुअनी-03. रूद्रपुर में 03, देवरिया सदर 03, सलेमपुर -02 लार-01, रामपुर कारखाना-03 तरकुलवा 03 भटनी- 02 बैठकें आयोजित हुई पायी गयी जबकि इसके अतिरिक्त अन्य विकास खण्डों में 04 बैठकें आयोजित पायी गयी। उक्तवत् सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह 04 बैठके आयोजित कराने हेतु सख्त निर्देश दिया गया तथा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिस भी विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा बैठक की कार्यवृत्त जारी नहीं होता है, यह बैठक नहीं मानी जायेगी। इसको गम्भीरता से लेते सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही पारित की जायेगी।
मनरेगा विभाग के अन्तर्गत चहारदीवारी निर्माण की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि विकास क्षेत्र तरकुलवा बरहज भटनी भाटपाररानी में चहारदीवारी का निर्माण के कार्य गतिमान नहीं पाया गया। उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दो दिन के अंदर कार्य को प्रारम्भ कराया जाए। जिलाधिकारी की आगामी आहूत समीक्षा बैठक में चहारदीवारी की प्रगति मानकानुसार होना चाहिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिस विद्यालय में चहारदीवारी में किसी भी प्रकार कोई विवाद हो उसकी कारण सहित सूची बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 10 अगस्त, 2022 को उपलब्ध करा दे तथा उसका निस्तारण सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर उसका निराकरण भी करा ले ।
आपरेशन कायाकल्प में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिस विकास खण्ड में 05 पैरामीटर्स में प्रगति लगातार खराब मिलती है तथा बार-बार निर्देश देने के बाबजूद उसमें सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है तो ऐसे खण्ड विकास अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी को चिन्हित किया जाए तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही भी प्रस्तावित किया जाए।
ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में प्रारम्भ कार्यो की समीक्षा की गयी तथा पाया गया विकास क्षेत्र लार रामपुरकारखाना एवं सलेमपुर में कोई कार्य प्रारम्भ नहीं है। विकास क्षेत्र तरकुलवा में 07, बनकटा में 8, बरहज में 08, भागलपुर में 03, भलुअनी में 11 भटनी में 10 भाटपाररानी -7 देवरिया सदर 10, देसही में 03, गौरीबाजार में 21, पथरदेवा में 42,रूद्रपुर 11 एवं बैतालपुर में 26 कार्य प्रारम्भ पाये गये सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य को प्रारम्भ कराया जाए तथा प्रम कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाए।
उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक संत दर अपने-अपने विकास खण्ड में अवस्थित सभी विद्यालयों की रंगाईलाई रूप से करा लिया जाए। उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में विद्यालय की रंगाई पुताई न मिलने की इसको गम्भीरता से लिया जायेगा तथा सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी gir की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएं।
उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समन्वय स्थापित करते हुए जिस विद्यालय में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल बालक एवं बालिका शौचालय से अद्यावधि असतृप्त है, उनको 15 दिवस के अन्दर किसी भी दशा में संतृप्त करा लिया जाए। आगामी समीक्षा बैठक में इसकी बिन्दुवार समीक्षा की जायेगी। समीक्षा में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल में विकास खण्ड- बैतालपुर 98 प्रतिशत, भाटपाररानी 98 प्रतिशत सलेमपुर-99 प्रतिशत एवं भटनी 93 प्रतिशत् संतृप्त पाये गये इसी प्रकार बालक एवं बालिका शौचालय में भाटापार-90 प्रतिशत सलेमपुर 98 प्रतिशत्, भागलपुर 92 प्रतिशत, गौरीबाजार – 93 प्रतिशत संतृप्त पाये गये। जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा माह जुलाई 2022 में जिन अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण नहीं किया गया है अथवा कम किया गया उनको कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गठित तकनीकी समिति द्वारा कुल 501 जर्जर / निष्प्रयोज्य भवनों का मूल्यांकन किया गया था जिसके सापेक्ष वर्तमान में 340 जर्जर / निष्प्रयोज्य भवनों को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवशेष 51 विद्यालयों का मूल्यांकन रिपोर्ट हेतु तकनीकी समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में तीन दिवस के अंदर कराने हेतु निर्देशित किया गया
उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विद्यालय में स्थापित इण्डिया मार्का हैण्डपम्प का पानी दुषित आ रहा है, उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करोन हेतु निर्देशित किया गया ताकि उस पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके। परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन विहिन जिनकी दूरी पोल से 40 मीटर से अधिक है की सूची तीन दिवस के अंदर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

AD4A