WhatsApp Channel Link

Arif saras अमेठी: सारस के चले जाने से आरिफ का रो रो के बुरा हाल आरिफ का आस एक दिन लौट कर जरूर आएगा

आपको पता ही होगा सारस वाली घटना इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है अमेठी के रहने वाले एक शख्स जिनका नाम आरिफ है जामो विकासखंड के मंडका गांव के निवासी हैं तो आखिर यह खबर चर्चा में क्यों बनी हुई है आरिफ कौन है कैसे सारास से दोस्ती हुई अखिलेश यादव अपने बयान में सारस को लेकर क्या कहे सारस को वन विभाग क्यों ले गया नीचे इन सब बातों को विस्तार से जानते हैं

आरिफ का सारस पर क्या कहना है

आरिफ ने बताया कि वह खेत गए हुए थे किसी काम से तो वहां उन्होंने एक सारस देखा जिसका पैर टूटा हुआ था और वह दर्द से तड़प रहा था तो आरिफ ने उसे इलाज करने के लिए घर लेकर आए और आरिफ को यह नहीं पता था कि वह इनके साथ रहने लगेगा वह बस उसको इलाज के लिए अपने घर लाए थे और उन्होंने उसका इलाज किया और जैसे ही ठीक हुआ उनके साथ रहने लगा और उसको लगाव हो गया आरिफ से जब भी वह बाजार या कहीं भी जाते थे उनके साथ पीछे पीछे अजाता था लोगो तक इनकी दोस्ती कैसे पहुंची तो लोगो ने सोशल मीडिया पर वीडियो में एक युवक और सारस की दोस्ती दिख रही थी इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक बाइक पर जा रहा है और पीछे से सारस हवा में उड़ता हुआ उसके पीछे आ रहा है सारस और आरिफ की दोस्ती की चर्चा पूरे देश में फैल गई इस तरह से लोगों तक यह खबर पहुंची

आखिर आरिफ से सारस को वनविभाग क्यों ले गया

तो आरिफ का कहना है कि उन्हें कोई सूचना या सूचित नहीं किया गया था और उनका कहना है कि 1 दिन पहले कॉल आया था वह बोले हमें आपसे मिलना है तो आरिफ बोले कि हमें लगा कि ऐसे ही अधिकारी होंगे हमसे मिलने आ रहे होंगे और अचानक उनके घर वन विभाग की टीम पहुंचती है और उन्हें बताया जाता है कि आदेश आया है सारस को ले जाने की और उनका कहना है कि कोई नियम होगा उसी के तहत वह लोग ले गए इसीलिए हम इसका विरोध नहीं किए और ले जाने दिए आराम से मामला इतना हाईलाइट हुआ कि अमेठी के प्रभागीय वन अधिकारी डी एन सिंह ने 14 मार्च को प्रधान मुख्य संरक्षक वन्यजीव को पत्र लिखकर राज्य पक्षी को उसके पता अनुसार समसपुर पक्षी विहार रायबरेली भेजे जाने की अनुमति मांगी. इसके बाद 20 मार्च को वहां से अनुमति मिल गई 21 मार्च को वन विभाग सारस को अपने साथ ले गया और सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार छोड़ दिया गया

अखिलेश यादव ने सारस को लेकर क्या कहा

तो आइए जानते है कि अखिलेश यादव ने सारस को लेकर क्या कहां उन्होने कहा इनसे सारस इसलिए छीन लिया गया क्योंकि मैं उनसे मिलने चला गया औरमैं उनको बधाई देने चला गया और उनका कहना है कि लोग तो कुत्ते बिल्ली पाले हैं इस तरह से उन्होंने अपनी बातों को कहा और फिर यह खबर एक बार चर्चा में आ गई है

आरिफ की अभी भी आस लगी हुई

आरिफ की अभी भी आस बनी हुई है कि मेरा दोस्त लौट कर आएगा उनका कहना है कि अगर उसको छोड़ दिया जाए तो एक न दिन 1 दिन वह जरूर लौटकर आएगा आरिफ की उससे इतनी गहरी दोस्ती हो गई थी की आरिफ को उसके बिना रह पाना मुश्किल लग रहा है आरिफ को अभी भी उसकी आस है कि वह अपने दोस्त से मिलने जरूर आएगा

AD4A