देवरिया महोत्सव में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की दी गयी विस्तृत जानकारी

देवरिया महोत्सव के आज चौथे दिन विभिन्न विभागो यथा- उद्योग, ग्रामोद्योग, कृषि, अग्रणी बैंक, सेवायोजन आदि के द्वारा अपने विभागीय संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र टूलकिट का भी वितरण मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय द्वारा किया गया।


जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत उ0 प्र0 सरकार द्वारा मिट्टी के बर्तनों, खिलौने तथा मूर्तियों आदि को बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले ऐसे कुम्हारों एवं परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित मशीन प्रदान किये जाने की योजना संचालित की गयी है, इससे कुम्हार सुगम तरीके से मिट्टी बर्तन, खिलौने आदि को बना सकेगें व अपने रोजगार को भी उन्नत कर सकेगें। इससे उनकी आय बढेगी।
इस योजना के तहत लाभार्थी धनजय प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, शत्रुधन, रीमा देवी, सूरज प्रजापति, अजय प्रजापति, राकेश प्रजापति सहित लगभग 30 लाभार्थियों को विद्युत चालित चॉक वितरण की स्वीकृति पत्र मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस अवसर पर दी गयी।
उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने संचालित विभागीय योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि उद्योग विभाग द्वारा उद्यमियों के सहायतार्थ व उद्योग स्थापना के लिये अनेक योजनायें सचालित की गयी है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी, वित्त पोषित योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना को अपनाकर उद्योग स्थापित कर स्वालम्बी बना जा सकता है। इन योजनाओं में उद्योग स्थापना के लिए अनुदान की भी व्यवस्था है। इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वालो में नेहा जायसवाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, नवल किशोर, विजय कुमार कुशवाहा, निखिल आदि सम्मिलित रहे।


सेवायोजन विभाग द्वारा अब तक आयोजित रोजगार मेला में सेवायोजित युवकों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि यह विभाग ब्लाक स्तरों पर रोजगार मेला आयोजित कर रही है, इसमें युवक/युवती जुडें व अपनी कौशल दक्षता/पात्रता अनुसार प्रतिभाग करने वाले विभिन्न प्रतिष्ठानो में सेवायोजित होने का अवसर प्राप्त करें।
अग्रणी बैंक प्रबंधक अरुणेश कुमार द्वारा भी बैंक पोषित योजनाओं, अनुदानो आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि वित्त पोषित योजनाओं को अपनाकर आर्थिक उन्नयन किया जा सकता है, इससे स्वालम्बन के साथ-साथ आर्थिक उन्नयन भी होगा व आत्मनिर्भता भी आयेगी। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा भी संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी व कृषि के नवीनतम तकनीको एवं वैज्ञानिक व कृषि विशेषज्ञों के सुझावो को अपनाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व अन्य लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।

देवरिया महोत्सव में चौथे दिन भक्ति प्रहर में हुआ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ
       देवरिया महोत्सव में आयोजित भक्ति प्रहर के चौथे दिन के यजमान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मनोज पाण्डेय रहे। नित्य नैभिचिक पूजन के साथ-साथ पुरु सुक्त का दिव्य वाचन एवं भगवान नारायण की भव्य आरती करायी गयी। तत्‌पश्चात् आचार्य पंडित घनश्यामानंद ओझा, शंख बाबा, पंडित नर्वदेश्वर पाण्डेय, आनंद मिश्र, दीपक मिश्र, विकास पाण्डेय, विश्राम पाण्डेय, नितिश मिश्र आदि वैदिकों द्वारा विष्णु सहस्रनाम का एक सौ आठ पाठ कराया गया। पूरा कार्यक्रम डा० सौरम श्रीवास्तव के व्यवस्था एवं संयोजकत्व में कराया गया।
कल आठ फरवरी के दैनिक यजमान डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय होंगे और गुरु आराधना करायी जायेगी। प्रथम दिन, गणपति आराधना, द्वितीय दिन शिव आराधना, तृतीय दिवस हनुमत् आराधना और आज चतुर्थ दिन श्री नारायण विष्णु आराधना संपन्न हुआ।

रानी लक्ष्मी बाई लघु नाटिका का हुआ मंचन

आज देवरिया महोत्सव के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के विभाग की तरफ से अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें प्राथमिक विद्यालय चांदपुर से प्रधान अध्यापक भोला चौधरी और सहायक अध्यापिका अफसा आफरीन के द्वारा निर्देशित भक्ति गीत राम आएंगे का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा रामपुर कारखाना विकासखंड के संविलियन विद्यालय मदिरा पाली खास से प्रधान अध्यापक श्री राम गुप्ता एवं सहायक अध्यापक अविनाश यादव के द्वारा निर्देशित बच्चों ने एक लघु नाटिका जो रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर आधारित प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली। उपस्थित दर्शकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों पर खूब तालियां बजाई और सराहा इसके साथ ही तेजस्वी अर्ली एजुकेशन और पीएन अकादमी के कार्यक्रम भी सराहनीय रहे।

AD4A