spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

हाथरस में हुआ बड़ा हादसा रोड एक्सीडेंट में 6 कांवरियों की हुई मौत Hathras News

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला मैं रात लगभग 1:30 पर आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बढार तहसील क्षेत्र के सादाबाद जनपद हाथरस में साधना ढाबा के निकट 5 कावड़ियों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है छठ में कांवरिया का मेडिकल कॉलेज आगरा में मौत हो गई जानकारी के मुताबिक बेकाबू डंपर ने कांवरियों को कुचलते हुए निकल गया कांवरिया हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर जा रहे थे इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी बच गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रण किया और घायलों को अस्पताल भेजवाया जिसमें एक का इलाज के दौरान मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है घायलों और मृतकों के नाम इस प्रकार हैं
1 रणबीर पुत्र अमर सिंह आयु 25 पता बहाजी खुर्द थाना उठीला जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश
2 जवर सिंह पुत्र सुल्तान आयु 20 पता बहाजी खुर्द थाना उठीला जिला ग्वालियर मध्य
3 नरेस पाल पुत्र रामनाथ आयु 40 बहाजी खुर्द थाना उठीला जिला ग्वालियर मध्य
4 मनोज कुमार पुत्र मोहन सिंह आयु 30 बहाजी खुर्द थाना उठीला जिला ग्वालियर मध्य
5 रमेश पाल पुत्र नाथूराम आयु 40 पता बहाजी खुर्द थाना उठीला जिला ग्वालियर मध्य
6 विकाश शर्मा पुत्र प्रभुदयाल आयु 22 पता बहाजी खुर्द थाना उठीला जिला ग्वालियर मध्य
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इनमें तक कांवरियों को एक लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा किया गया है

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×